Told The Pain: दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने पिता पर यौन शोषण समेत कई आरोप लगाए

महिलाओं-लड़कियों के अधिकारों पर खुलकर बोलने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया। स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर ही यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। ‌जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं और बहस का दौर शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में मालीवाल ने कहा, जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन शोषण किया था। वह मुझे मारते थे, मैं पलंग के नीचे छिप जाती थी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे। इसकी वजह से मैं अपने ही घर में डर कर रहती थी। वो बिना वजह मुझे पीटते थे, चोटी पकड़कर सर दीवार पर टकरा देते थे। डर की वजह से मैंने कई रातें तो बिस्तर के नीचे छिपकर बिताई हैं।

स्वाति ने शनिवार को दिल्ली में डीसीडब्ल्यू अवॉर्ड्स कार्यक्रम में अपना दर्द बयां किया। दिल्ली महिला आयोग के अवार्ड्स कार्यक्रम को लेकर पूछे गए एक मीडियाकर्मी के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, जी काफी भवुक तो हुई, क्योंकि जो सारे के सारे अवार्डी हैं, वो सारे पॉवरफुल स्टोरीज तो है हीं और उन्होंने बहुत ही संघर्ष किया है। मेरे अपने फादर मेरा यौन शोषण करते थे, जब मैं छोटी थी। बहुत मारते थे, बहुत पीटते थे। जब वो घर में आते थे, तो बहुत डर लगता था। मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और पूरी रात प्लानिंग करती थी कि किस प्रकार महिलाओं को उनका हक दिलाऊंगी और इस तरीके के आदमी जो महिलाओं के साथ शोषण करते हैं, बच्चियों के साथ शोषण करते हैं, उनको सबक सिखाऊंगी। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है और तभी उसके अन्दर एक ऐसी आग जागृत होती है, जिससे कि वो एक सिस्टम हिला देता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ।

Delhi

क्रिएटिविटी के नाम पर गाली गलौज बर्दाश्त नहीं : अनुराग ठाकुर

ओटीटी पर बढ़ते अश्लील कंटेंट की शिकायत पर सरकार गंभीर : अनुराग नई दिल्ली। केंद्रीय सूचना प्रसारण एवं खेल व युवा कार्यक्रम मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने नागपुर में प्रेस कॉन्फ़्रेंस के दौरान ओटीटी प्लेटफ़ॉर्म पर बढ़ती अश्लीलता व गाली गलौज को लेकर पत्रकारों से सवाल पूछे जाने पर इस विषय पर सरकार के गंभीर […]

Read More
Delhi

राहुल के साथ हो रही है प्रतिशोध की राजनीति : कांग्रेस

नई दिल्ली। कांग्रेस ने कहा है कि पार्टी के पूर्व अध्यक्ष नेता राहुल गांधी के महिलाओं के उत्पीड़न संबंधी बयान पर दिल्ली पुलिस की पूछताछ उत्पीड़न, डराने तथा प्रतिशोध की राजनीति है और विपक्ष की आवाज दबाने के इस हथकंडे को स्वीकार नही किया जाएगा। कांग्रेस प्रवक्ता अभिषेक मनु सिंघवी ने रविवार को यहां पार्टी […]

Read More
Delhi

भारत ने अन्न को वैश्विक स्तर पर पहुंचाने का बीड़ा उठाया : तोमर

नई दिल्ली। कृषि मंत्री नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने विश्व में अन्न को बढ़ावा देने का एजेंडा निर्धारित किया है। ग्लोबल मिलेट्स (अन्न) सम्मेलन में दिल्ली आए विभिन्न देशों के कृषि मंत्रियों की शनिवार को गोलमेज कांफ्रेंस हुई। इसमें मेजबानी करते हुए तोमर ने अपने उद्बोधन में कहा कि प्रधानमंत्री […]

Read More