
महिलाओं-लड़कियों के अधिकारों पर खुलकर बोलने वाली दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने शनिवार को अपने बयान से सभी को हैरान कर दिया। स्वाति मालीवाल ने अपने पिता पर ही यौन शोषण समेत कई गंभीर आरोप लगाए हैं। जिसके बाद सोशल मीडिया पर प्रतिक्रियाओं और बहस का दौर शुरू हो गया है। समाचार एजेंसी एएनआई द्वारा साझा किए गए वीडियो में मालीवाल ने कहा, जब मैं बच्ची थी तब मेरे पिता ने मेरा यौन शोषण किया था। वह मुझे मारते थे, मैं पलंग के नीचे छिप जाती थी। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने बताया कि बचपन में मेरे पिता मेरा यौन शोषण करते थे। इसकी वजह से मैं अपने ही घर में डर कर रहती थी। वो बिना वजह मुझे पीटते थे, चोटी पकड़कर सर दीवार पर टकरा देते थे। डर की वजह से मैंने कई रातें तो बिस्तर के नीचे छिपकर बिताई हैं।
#WATCH | "I was sexually assaulted by my father when I was a child. He used to beat me up, I used to hide under the bed," DCW chief Swati Maliwal expresses her ordeal alleging her father sexually assaulted her during childhood pic.twitter.com/GsUqKDh2w8
— ANI (@ANI) March 11, 2023
स्वाति ने शनिवार को दिल्ली में डीसीडब्ल्यू अवॉर्ड्स कार्यक्रम में अपना दर्द बयां किया। दिल्ली महिला आयोग के अवार्ड्स कार्यक्रम को लेकर पूछे गए एक मीडियाकर्मी के सवाल पर प्रतिक्रिया देते हुए स्वाति मालीवाल ने कहा, जी काफी भवुक तो हुई, क्योंकि जो सारे के सारे अवार्डी हैं, वो सारे पॉवरफुल स्टोरीज तो है हीं और उन्होंने बहुत ही संघर्ष किया है। मेरे अपने फादर मेरा यौन शोषण करते थे, जब मैं छोटी थी। बहुत मारते थे, बहुत पीटते थे। जब वो घर में आते थे, तो बहुत डर लगता था। मैं कई बार बिस्तर के नीचे छिप जाती थी और पूरी रात प्लानिंग करती थी कि किस प्रकार महिलाओं को उनका हक दिलाऊंगी और इस तरीके के आदमी जो महिलाओं के साथ शोषण करते हैं, बच्चियों के साथ शोषण करते हैं, उनको सबक सिखाऊंगी। स्वाति मालीवाल ने कहा कि मेरा मानना है कि जब एक इंसान बहुत अत्याचार सहता है तभी वो दूसरों का दर्द समझ पाता है और तभी उसके अन्दर एक ऐसी आग जागृत होती है, जिससे कि वो एक सिस्टम हिला देता है। शायद मेरे साथ भी यही हुआ।