
पुलिस अधीक्षक ने थाना खुखुन्दू में सुनी समस्याएं
नन्हें खान
देवरिया। आज 11 मार्च को जनपद के समस्त थानों पर थाना समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जनपद के समस्त थानों पर राजस्व के अधिकारी एवं पुलिस के अधिकारी मौजूद रहकर उनके द्वारा जनता की समस्याओं को सुना गया एवं संयुक्त रूप से राजस्व व पुलिस टीम द्वारा मौके पर पहुच कर कई समस्याओं का निस्तारण भी कराया गया। जनपद के समस्त थानों पर कुल 118 शिकायती प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए, जिसमें मौके पर राजस्व व पुलिस विभाग की संयुक्त टीम द्वारा कुल 37 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण किया गया।
पुलिस अधीक्षक संकल्प शर्मा द्वारा नायब तहसीलदार सलेमपुर आनन्द राव की उपस्थिति में थाना खुखुन्दू पर लोगों की समस्याओं को सुना गया जहां पर कुल 12 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें मौके पर पुलिस व राजस्व टीम को भेजकर 6 प्रार्थना पत्रों का निस्तारण कराया गया तथा शेष प्रार्थना पत्रों के शीघ्र निस्तारण हेतु संबन्धित को निर्देशित किया गया।