वैध संबंधों के चलते बच्चों का पुराना खेल ‘लूडो‘ हुआ बदनाम

अजय कुमार
अजय कुमार

मानवता जब भी शर्मसार होती है तो ‘वह’ अपने को बेगुनाह साबित करने के लिए मासूमियत का लबादा ओढ़ लेती है। सभी को याद होगा कि महाभारत काल में जुए में युधिष्ठिर द्रोपदी को हार गए थे! अब कलयुग में एक महिला अपनी मर्जी से अपने आशिक से लूडो में खुद को हार गई! उसने कृष्ण भगवान को बुलाने के बजाय पति को ही धमकी दी कि वह उसे भूल जाए वरना उस पर पत्नी उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज कराएगी! दरअसल,उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले में भी सामाजिक सरोकारों को बदनाम करने वाली ऐसी ही एक कहानी सामने आई है। जहां एक मकान मालिक और महिला किरायेदार ने अपने नाजायज संबंधों को छिपाने के लिए ऐसा कुचक्र रचा की सदियों से बच्चों के बीच बेहद लोकप्रिय खेल “लूडो”बदनाम हो गया। इस घटना के बाद से घर के बुजुर्गो ने बच्चों को लूडो नहीं खेलने तक की नसीहत देना शुरू कद दी है।

मामला उत्तर प्रदेश के प्रतापगढ़ जिले की सदर कोतवाली अंतर्गत देवकली मोहल्ले से जुड़ा है, जहां एक दंपति अपने दो छोटे बच्चों के साथ किराए का मकान लेकर रहता था। इस दंपति की माली हालत बेहद खराब थी। पति काफ़ी मेहनत करता,लेकिन उसकी कमाई से घर-गृहस्थी सुचारू रूप से नहीं चल पा रही थी। पति और बेहतर काम की तलाश में था, इतिफाक से उसे राजस्थान के जयपुर में एक एक अच्छी नौकरी मिल गई। वहाँ जाकर उसने कड़ी मेहनत से काम शुरू किया! उसे ठीकठाक कमाई होने लगी! वह कमाई का बड़ा हिस्सा अपनी पत्नी-बच्चों को भेजने लगा। इधर पति की गैर-मौजूदगी में पत्नी के अवैध संबंध मकान मालिक से हो गए। यह सिलसिला करीब छहः महीने तक चलता रहा। इसके बाद पत्नी अपने पति से पीछा छुड़ाने के बहाने तलाशने लगी।

बच्चों को बनना पड़ेगा वृद्ध माता-पिता का अभिभावक

इसके लिए उसने ऐसी साजिश रची की लोग दंग रह गए। इसी साजिश के तहत पत्नी ने जयपुर में नौकरी कर रहे अपने पति को बताया कि तुम महीने में खर्च के लिए जो रुपए भेजते थे ,उसे मैं लूडो के खेल में हार चुकी हूँ। एक दिन सारे पैसे जब खत्म हो गए। तो मैंने खुद को जुए में दांव पर लगा दिया और मैं खुद को भी मकान मालिक से हार गई! तब से मैं मकान मालिक के संग ही रहने को मजबूर हूँ। इतना ही नहीं पत्नी ने अपने पति से कहा कि वह अब मुझे तलाक दे दे। महिला ने पति को धमकी दी कि वह लिखा-पढ़ी से उसे छोड दे। नहीं तो वह खुद ही उससे अलग हो जाएगी! पत्नी के मुंह से यह बात सुनते ही पति को पूरा मामला समझने में देर नहीं लगी।वह जयपुर से लौटकर आया और पत्नी को काफी समझाया,बच्चों तक की दुहाई दी। लेकिन पत्नी ने साफ कह दिया कि अब काफी देरी हो चुकी है। वह मकान मालिक के साथ ही रहेगी, मेरा तुम्हारा कोई वास्ता नहीं। पीड़ित पति के मुताबिक, वह रामपुर बेल्हा का निवासी है। उसकी शादी अमेठी जिले में हुई थी। पत्नी से उसके दो बच्चे भी हैं। उसका घर बर्बाद हो गया है। पुलिस भी इस मामले में कुछ खास करने की स्थिति में नहीं है।

पति ने जब छानबीन की तो लोगों ने बताया कि लूडो खेलकर हारने का तो यह मात्र बहाना था, मकान मालिक और उसके अनैतिक संबंध हो गए थे जिसके कारण अब वह मकान मालिक के साथ ही रहना चाहती है! पीड़ित पति अपनी पत्नी को वापस पाने के लिए पुलिस के चक्कर लगा रहा है! नाते रिश्तेदार भी पत्नी को समझाने का लगातार प्रयास कर रहे हैं! पत्नी है कि मानती ही नहीं! बेवजह लूडो हो गया बदनाम!

 

Analysis

नार्वे के दो शिक्षा मंत्री द्वारा गुनाह, साहित्य चोरी के लिए हटाये गए !!

के विक्रम राव संपन्न उत्तरी यूरोप राष्ट्र नार्वे, एक विकसित राजतंत्र की गत दिनों बड़ी वैश्विक फजीहत हुई। सरकार की दो मंत्री श्रीमती सांद्रा बोर्स जो रिसर्च और उच्च शिक्षा विभाग संभालती हैं, तथा स्वास्थ्य मंत्री श्रीमती इंगविल्ड क्जेर्कोल को बेशर्मी से पदत्याग करना पड़ा। दोनों पर आरोप था कि उन्होंने अपनी थीसिस के लिए […]

Read More
Analysis

कच्छतिवु पर मोदी के तीव्र तेवर ! तमिल वोटर भी प्रभावित !!

  संसदीय निर्वाचन के दौरान सूनसान दक्षिणी द्वीप कच्छ्तिवु भी सुनामी की भांति खबरों में उमड़ पड़ा है। आखिरी बैलेट पर्चा मतपेटी में गिरा कि यह विवाद भी तिरोभूत हो जाता है। चार-पांच सालों के लिए। क्या है यह भैंसासुररूपी रक्तबीज दानव जैसा विवाद ? अठारहवीं लोकसभा निर्वाचन में यह मात्र दो वर्ग किलोमीटर वाला […]

Read More
Analysis

बिना बिहार जीते दिल्ली में परचम फहराना बीजेपी और मोदी के लिए मुश्किल

इस बार जदयू, लोजपा, हम और रालोम के साथ राजद को धूल चटाने को तैयार भाजपा बिहार में 1984 के चुनाव में खिलने से पहले ही मुरझा गया था भाजपा का ‘कमल’ पटना। साल 2024 के लोकसभा चुनाव में जनता दल यूनाइटेड (JDU) एक बार फिर से राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) के साथ है। NDA […]

Read More