Silence In Bollywood Dyed In The Color Of Holi: दिल्ली में बुधवार रात निधन से पहले जानिए सतीश कौशिक के कैसे गुजरे आखिरी पल, ऐसा रहा 40 सालों का फिल्मी सफर

शंभू नाथ गौतम

एक दिन पहले यानी बुधवार को पूरा बॉलीवुड होली के रंग में रंगा हुआ था। मुंबई में फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े तमाम कलाकारों ने खूब मस्ती की और होली खेली। लेकिन एक दिन बाद ही बॉलीवुड में शोक की लहर दौड़ गई। आज कई फिल्म में सितारे खेली गई होली की तस्वीरें सोशल मीडिया पर शेयर कर रहे थे। लेकिन अचानक ठहर गए। गुरुवार सुबह जैसे ही दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के निधन का समाचार सुनते ही समूचे बॉलीवुड में खामोशी छा गई। ‌ 2 दिन पहले 7 मार्च को फिल्मी सितारों ने सतीश कौशिक को मुंबई में होली मनाते हुए देखा था । वहीं आज उनके निधन की खबर पाकर किसी को पहले विश्वास ही नहीं हुआ। ‌सतीश कौशिक जितने शानदार कलाकार थे उतने मिलनसार थे। फिल्म इंडस्ट्री से जुड़े छोटा हो या बड़ा सभी से उनका करीबी नाता था। सतीश कौशिक की मृत्यु का समाचार पाकर फिल्म इंडस्ट्री के अलावा राजनीति जगत और उनके लाखों प्रशंसकों में शोक की लहर दौड़ गई।

करीब 40 साल के फिल्मी करियर में सतीश कौशिक ने सभी तरह के रोल निभाए। फिल्म मिस्टर इंडिया में और छोटे मियां बड़े मियां में उनकी निभाएंगे शानदार अभिनय को सिनेमा दर्शक कभी नहीं भूल पाएंगे। 7 मार्च को जब मुंबई से दिल्ली आ रहे थे तब अभिनेता सतीश कौशिक ने सोचा भी नहीं होगा कि अब वह मायानगरी में जीवित कभी नहीं आ पाएंगे। अब उनका शव फ्लाइट से मुंबई के लिए रवाना हो गया है। आइए जानते हैं बुधवार की रात राजधानी दिल्ली में सतीश कौशिक का आखिरी समय कैसा रहा। अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक का बुधवार रात 1:30 बजे दिल्ली में अचानक निधन हो गया। वे 66 साल के थे। रिपोर्ट के मुताबिक उनका निधन निधन हार्ट अटैक से हुआ है। वे दिल्ली में एक फैमिली फंक्शन में शामिल होने आए थे। रात में उनकी तबीयत बिगड़ गई। परिवार उन्हें अस्पताल लेकर पहुंचा, जहां उन्हें डॉक्टर्स ने मृत घोषित कर दिया। सतीश कौशिक के मैनेजर संतोष राय के मुताबिक वे बुधवार रात 10.30 पर सोने गए थे। रात 12.10 पर उन्होंने मुझे कॉल किया कि उन्हें सांस लेने में तकलीफ हो रही है। मैं ही उन्हें हॉस्पिटल लेकर गया था।

इसके बाद आज दोपहर करीब 12 बजे दिल्ली के दीनदयाल अस्पताल में शव का पोस्टमॉर्टम किया गया।मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक उनके शरीर पर किसी तरह की चोट के निशान नहीं मिले हैं। डेडबॉडी परिजनों को सौंपी दी गई । जिसके बाद परिजन एयर एंबुलेंस से पार्थिव देह को मुंबई ले गए । आज शाम करीब 6 बजे वर्सोवा के श्मशान में उनका अंतिम संस्कार होगा। सतीश कौशिक की अचानक मौत ने फिल्म इंडस्ट्री को सकते में डाल दिया है। मौत से पहले सतीश कौशिक ने मुंबई में जमकर होली खेली थी और इस दौरान की तस्वीरें भी उन्होंने सोशल मीडिया पर पोस्ट की थी। उन्होंने कुछ खूबसूरत तस्वीरें शेयर करते हुए लिखा था, जूहू के जानकी कुटिर में जावेद अख्तर, बाबा आज्मी के साथ खूब रंगों भरी होली खेली। इस दौरान न्यूली वेड खूबसूरत कपल अली फजल और ऋचा चड्ढा से भी मुलाकात हुई। सभी को हैप्पी होली। सतीश कौशिक के जावेद अख्तर और अनुपम खेर काफी करीबी दोस्त थे। हाल ही में उन्होंने साथ में होली मनाई थी और उनका लास्ट पोस्ट भी इसी बारे में था। जावेद अख्तर ने ट्वीट करते हुए लिखा, ”गर्मजोशी, प्यार और ह्यूमर से भरपूर सतीश लगभग चालीस साल से मेरे लिए भाई की तरह थे। वह मुझसे बारह साल छोटे थे। सतीश जी, आपकी बारी नहीं थी।

बता दें कि सतीश कौशिक का जन्म 13 अप्रैल 1956 को हरियाणा में हुआ था। बचपन हरियाणा और दिल्ली में ही बीता। साल 1972 में दिल्ली के किरोड़ीमल कॉलेज से ग्रेजुएशन पूरी करने के बाद उन्होंने नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा और फिल्म एंड टेलीविजन इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया में बी दाखिला लेकर एक्टिंग के गुर सीखे और इसके बाद मायानगरी मुंबई का रास्ता पकड़ लिया। अपनी एक्टिंग की दम पर उन्हें मिस्टर इंडिया फिल्म से बॉलीवुड में अलग पहचान मिली। सतीश कौशिक ने सिर्फ फिल्मों में एक्टिंग के जरिए ही कमाई नहीं की, बल्कि स्क्रीन राइटर, डायरेक्ट और प्रोड्यूसर बनकर भी पैसे कमाए। इसके अलावा उन्होंने टीवी सीरियल्स में भी काम किया था।बता दें कि सतीश कौशिक ने एक्टिंग में साल 1983 में फिल्म जाने भी दो यारों से शुरुआत की थी। इसके अलावा वो ‘मिस्टर इंडिया’ और साजन चले ससुराल, आंटी नंबर वन जैसी कई हिट फिल्मों का हिस्सा रहे। एक्टिंग के अलावा उन्होंने निर्देशन में भी कई हिट फिल्में दीं जिनमें सलमान खान की तेरे नाम, क्योंकि, हम आपके दिल में रहते हैं शामिल हैं। अपनी कॉमेडी के लिए पहचान बनाने वाले सतीश कौशिक को फिल्म ‘राम-लखन’ और ‘साजन चले ससुराल’ के लिए दो बार बेस्ट कॉमेडियन का फिल्मफेयर अवॉर्ड भी मिला था। बॉलीवुड में अपने तीन दशक के करियर में उन्होंने लगभग सभी बड़े अभिनेताओं के साथ काम किया।

सतीश कौशिक के निधन पर फिल्म और राजनीति जगत से जुड़ी हस्तियों ने दी श्रद्धांजलि–

दिग्गज अभिनेता और डायरेक्टर सतीश कौशिक के आकस्मिक के निधन पर बॉलीवुड से लेकर राजनीति जगत से जुड़े नेताओं ने गहरा शोक जताया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सतीश कौशिक को श्रद्धांजलि देते हुए ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- सतीश कौशिक जी का निधन दुखद है। वे एक क्रिएटिव जीनियस थे, उन्होंने अपनी एक्टिंग और डायरेक्शन दोनों से लोगों का दिल जीता है। उनका काम हमारा मनोरंजन करता रहेगा। उनके परिवार और चाहने वालों के लिए संवेदनाएं। गृहमंत्री अमित शाह ने ट्वीट किया- ‘एक्टर, डायरेक्टर और राइटर सतीश कौशिक जी के निधन के बारे में जानकर बेहद दुखी हूं। भारतीय सिनेमा में उनके योगदान, कलात्मक रचनाओं और उनकी सभी परफॉर्मेंस को हमेशा याद रखा जाएगा। उनके परिवार और प्रशंसकों को मेरी गहरी संवेदनाएं। ऊँ शांति शांति। वहीं उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने भी सतीश कौशिक के निधन पर गहरा शोक जताया और ट्वीट करते हुए लिखा-फिल्म निर्देशक एवं प्रसिद्ध अभिनेता सतीश कौशिक का निधन फिल्म जगत के लिए अपूरणीय क्षति है।

ईश्वर पुण्यात्मा को अपने श्रीचरणों में स्थान एवं शोक संतप्त परिजनों, प्रसंशकों को यह असीम कष्ट सहन करने की शक्ति प्रदान करें। सतीश कौशिक के निधन की खबरें आने के बाद सोशल मीडिया पर श्रद्धांजलि का सिलसिला चल पड़ा। भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, एमपी के मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान, महानायक अमिताभ बच्चन, सलमान खान, अरबाज खान, एक्ट्रेस कंगना रनौट, एक्टर अक्षय कुमार, सुनील शेट्टी, अजय देवगन, मनोज बाजपेई, अभिषेक बच्चन सहित कई हस्तियों ने कौशिक के निधन पर शोक जताया है। बॉलीवुड डायरेक्टर अशोक पंडित ने भी एक ट्वीट में अपना दुख व्यक्त किया था जिसमें लिखा था, “इस पर विश्वास नहीं हो रहा है? मेरे प्रिय मित्र सतीश कौशिक के बारे में जानकर स्तब्ध और दुखी हूं। उनके साथ मेरी आखिरी फिल्म द लास्ट शो थी। फिल्म, टीवी और थिएटर इंडस्ट्री को बड़ा नुकसान हुआ है। परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना। शांति।”अजय देवगन ने एक्टर सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया है।

उन्होंने ट्वीट कर लिखा, ”सतीशजी (कौशिक) के निधन की दुखद खबर से नींद खुली। मैंने ऑन और ऑफ स्क्रीन उनके साथ हंसी-मजाक किया है। उनकी उपस्थिति ने एक फ्रेम भर दिया। जिंदगी में भी हम जब भी मिले वो मेरे चेहरे पर मुस्कान ले आए। उनके परिवार के प्रति संवेदनाएं। मधुर भंडारकर ने ट्विटर पर सतीश कौशिक को याद करते हुए श्रद्धांजलि दी। उन्होंने लिखा, ”मैं अभिनेता-निर्देशक सतीश कौशिक जी के निधन से बहुत स्तब्ध हूं, जो हमेशा जीवंत, ऊर्जावान और जीवन से भरपूर थे, उन्हें फिल्म बिरादरी और लाखों प्रशंसकों द्वारा बहुत याद किया जाएगा, उनके परिवार के सदस्यों के प्रति मेरी गहरी संवेदना है। फिल्म इंडस्ट्री के शोमैन सुभाष घई ने भी सतीश कौशिक की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने लिखा, ”यह बहुत ही दुखद है कि हमने अपना एक सबसे अच्छा दोस्त डियर सतीश खो दिया – एक ऐसा व्यक्ति जो हमेशा सबसे खराब संकट में भी हंसता रहा और अपने बुरे वक्त में भी सबके साथ खड़ा रहा।

एक महान कलाकार, महान इंसान, बेहतरीन दोस्त। हमें इतनी जल्दी इतनी जल्दी छोड़ गए। बता दें कि सतीश कौशिक आखिरी बार कंगना रनौत की फिल्म ‘इमरजेंसी’ में नजर आएंगे। सतीश कौशिक की मौत की खबर सुन कंगना ने उन्हें श्रद्धांजलि दी। उन्होंने सतीश कौशिक के साथ तस्वीर शेयर करते हुए लिखा, ”इस दर्दनाक खबर के साथ सुबह हुई। वो मेरे सबसे बड़े चीयरलीडर थे, एक बहुत ही सफल अभिनेता और निर्देशक सतीश कौशिक जी व्यक्तिगत रूप से भी बहुत अच्छे और सच्चे इंसान थे, मुझे उन्हें इमरजेंसी में डायरेक्ट करके बहुत अच्छा लगा। उनकी कमी खलेगी, ओम शांति। लोगों को हंसाते-हंसाते अपने पीछे परिवार के लिए करोड़ों रुपये की संपत्ति छोड़कर गए हैं। मुंबई में आलीशन घर के साथ ही सतीश कौशिक के पास कारों का भी खास कलेक्शन था। रिपोर्ट्स की मानें तो उनकी पसंदीदा कारों में Audi शामिल थी। उनके कलेक्शन में Audi Q7, Audi Q3 के साथ ही एमजी हेक्टर समेत अन्य कारें हैं। आज भले ही सतीश कौशिक इस दुनिया में नहीं है लेकिन उनके फिल्मों में निभाए गए किरदार और उनकी बनाई गई फिल्मों को लाखों प्रशंसक कभी भूल नहीं पाएंगे। ‌

Entertainment

कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया-3 के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्म भूल भुलैया-तीन के फर्स्ट शेड्यूल की शूटिंग पूरी हो गयी है। कार्तिक आर्यन की फिल्म भूल भुलैया-दो ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाया था। अनीस बज्मी के निर्देशन में बनी हॉरर कॉमेडी भूल भुलैया-दो लोगों को खूब पसंद आई थी। ‘भूल भुलैया’ के तीसरे पार्ट ‘भूल […]

Read More
Entertainment

अजनबी शहर फिल्म की राजधानी में हुई शूटिंग

मित्र प्रेम जीवन के अनेक परिस्थितियों के संघर्ष को दर्शाती फिल्म राकेश यादव लखनऊ। फेस्का फिल्म्स के अंतर्गत बनने वाली फिल्म “ अजनबी शहर में..”की शूटिंग लखनऊ के विभिन्न इलाकों में हुई। राजीव प्रकाश द्वारा लिखित और निर्देशित फिल्म की पटकता युवा को अपने करियर ,अपने मित्र से प्रेम हो जाने पर भी सामाजिक दायरे […]

Read More
Entertainment

Exclusive News : वीर सावरकर का जीवंत किरदार: देश रणदीप हुड्डा का “आभारी” रहेगा

शाश्वत तिवारी देश के महान क्रांतिकारी वीर सावरकर पर बनी, इस फिल्म को जरूर देखें और अपनी नई पीढ़ी को भी दिखाएं, ताकि हर भारतीय इस अमर बलिदानी को जान सके, जिसे एक परिवार ने गुमनामी में धकेल दिया। सावरकर मूवी को पहले महेश मांजरेकर डायरेक्ट कर रहे थे, उन्होंने सावरकर के जीवन पर आधारित […]

Read More