
जल पर्यावरण संरक्षण को दृष्टिगत रखते किया गया आयोजन
लखनऊ। आशियाना कालोनी के सेक्टर के स्थित द्विवेदी पार्क में आज (बुधवार) को हर्बल-गुलाल के साथ फूलों की होली का आयोजन किया गया है। आशियाना परिवार की ओर से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया है। सुबह नौ बजे से दोपहर साढ़े बारह बजे तक होली खेली जाएगी। यह जानकारी आशियाना परिवार के संयोजक एवं अध्यक्ष आरडी द्विवेदी ने दी। उन्होंने बताया कि हर साल इस पार्क में कार्यक्रम का आयोजन किया जाता रहा है। इस होली की खासियत यह है कि इसमें पानी के रंगों का इस्तेमाल बिलकुल नहीं किया जाता है। होली हर्बल गुलाल और फूलों से खेली जाएगी।
उन्होंने बताया कि जल पर्यावरण संरक्षण और स्वच्छ भारत मिशन को दृष्टिगत रखते हुए यह कार्यक्रम आयोजित किया जाता है। कार्यक्रम में कालोनी के साथ-साथ आसपास की रेलनगर, एलडीए व राजधानी के विभिन्न क्षेत्रों के लोग शामिल होंगे। आशियाना पारिवार के प्रवक्ता राकेश यादव ने बताया कि हर्बल-गुलाल और फूलों की होली के इस कार्यक्रम में आगंतुकों के लिए गुड की जलेबी समेत अन्य कई मनोहारी व्यंजनों के साथ भोजन की भी व्यवस्था की गई है।