
डॉ. सचिन कुमार शपथ-पत्र पर जबरदस्ती हस्ताक्षर करवाने के लिए बना रहे दबाव-पीड़ित
प्रतापगढ़। मो. इकरार पुत्र मो गफ्फार ग्राम-भदौसी थाना-अंतू जनपद प्रतापगढ़ ने मेडिकल कॉलेज में तैनात अस्थि रोग विशेषज्ञ सर्जन डॉक्टर सचिन कुमार के ऊपर आरोप लगाते हुए बताया है कि विगत 14 दिसंबर को इकरार का एक्सीडेंट के दौरान दोनों पैर की हड्डी टूट गई थी। एक्सीडेंट के बाद इकरार को मेडिकल कॉलेज प्रतापगढ़ में भर्ती करवाया गया। इकरार का आयुष्मान भारत की लिस्ट में नाम भी था। डॉ. सचिन ने ₹20000 लेकर उसका ऑपरेशन किया। लेकिन इसके बावजूद उसके पैर की हड्डी जैसे की तैसी बनी हुई है। जिस पर पीड़ित ने कुछ दिनों पूर्व मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य समेत जिलाधिकारी प्रतापगढ़, मुख्य चिकित्साधिकारी प्रतापगढ़, स्वास्थ्य मंत्री, मुख्यमंत्री, व स्वास्थ्य विभाग के समस्त आला अधिकारियों को घटना के बारे में अवगत कराया किंतु अभी तक डॉ सचिन के विरुद्ध कोई कार्यवाही नहीं हुई है।
अधिकारियों से शिकायत करने के उपरांत डॉक्टर सचिन व उनके गुर्गों द्वारा शपथ पत्र स्वयं से बनवाकर मरीज इकरार व उसके परिजनों पर शपथ पत्र पर हस्ताक्षर हेतु दबाव बनाया जा रहा है। पीड़ित ने पुनः अधिकारियों से पत्र के माध्यम से गुहार लगाई है कि उसका घर सुनसान जगह पर बना हुआ है। उसके घर में कोई अन्य पुरुष नहीं है। सिर्फ महिलाएं ही घर में है, डॉ सचिन व उनके गुर्गे दिन-रात कभी भी आकर धमकी दे रहे हैं। पीड़ित ने माननीय मुख्यमंत्री समेत स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को पत्र प्रेषित करके डॉ. सचिन कुमार के विरुद्ध कार्यवाही और अपना पैसा वापस दिलाने की मांग की है।