71वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगित का स्व0 रविन्द्र शाही स्टेडियम में हुआ शुभारम्भ,

नन्हें खान


बलरामपुर व सिद्धार्थनगर के मध्य हुए शुभारम्भ मैच में बलरामपुर पुलिस टीम रही विजयी


देवरिया। जनपद  के स्व0 रविन्द्र शाही स्टेडियम में 71 वीं अन्तर्जनपदीय पुलिस फुटबाल प्रतियोगिता 2023 का शुभारम्भ मुख्य अतिथि अपर पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार सोनकर द्वारा किया गया। बताते चलें कि मुख्य अतिथि द्वारा गोरखपुर जोन के जनपद गोरखपुर, महराजगंज, कुशीनगर, देवरिया, बस्ती, सिद्धार्थनगर, संतकबीरनगर बहराइच, गोण्डा, श्रावस्ती, बलरामपुर से आयी पुरूष व महिला पुलिस फुटबाल टीम के खिलाड़ियों एवं कोच से उनका परिचय प्राप्त करते हुए फुटबाल को किक मारकर उद्घाटन मैच का शुभारम्भ किया गया।

जो जनपद बलरामपुर व सिद्धार्थनगर पुलिस टीम के मध्य खेला गया जिसमें बलरामपुर पुलिस टीम 2-0 से विजयी रही। इसी क्रम में जनपद महराजगंज व गोण्डा पुलिस टीम के मध्य खेले गये मैच में महराजगंज पुलिस टीम 3-0 से विजयी रही। जनपद बहराइच व श्रावस्ती के मध्य खेले गये मैच में जनपद श्रावस्ती 4-0 से विजयी रही।

इसी प्रकार महिला पुलिस टीम जनपद बस्ती व कुशीनगर के मध्य खेले गये मैच में जनपद बस्ती 2-0 से विजयी रही। महिला पुलिस टीम जनपद बहराइच व सिद्धार्थनगर के मध्य खेले गये मैच में जनपद बहराइच 1-0 से विजयी रही। प्रतियोगिता का समापन दिनांक 04.03.2023 को होना है। अगले दिवस मैच प्रातः 7: 30 बजे एवं सायं 15:30 बजे से प्रारम्भ होंगे। इस अवसर पर क्षेत्राधिकारी लाइन्स जिलाजीत, प्रतिसार निरीक्षक विजय राज सिंह आदि उपस्थित रहे।

Purvanchal

शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण: योगी

गोरखपुर। उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा है कि शिक्षा प्राप्त करना केवल पुस्तकीय ज्ञान नहीं है और पुस्तकीय ज्ञान से सर्टिफिकेट, डिप्लोमा या डिग्री प्राप्त की जा सकती है पर जीवन में विजेता बनने के लिए शिक्षित होने के साथ ज्ञानवान होना महत्वपूर्ण है। योगी रविवार को गोरखपुर में महाराणा प्रताप शिक्षा […]

Read More
Purvanchal

CM ने किया इशारा तो हेलिकॉप्टर के पास आए बच्चे, हाथ मिलाया, दुलार किया चॉकलेट भी दिया

सर्किट हाउस से सटे अंबेडकर पार्क में पिकनिक मनाने आए स्कूली बच्चों से मिले मुख्यमंत्री यूं ही नहीं है बच्चों को अपने CM योगी पर नाज गोरखपुर। अनुशासित शासन व्यवस्था के लिए देश-दुनिया में ख्याति बटोरने वाले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के व्यक्तित्व का एक खास पहलू है, बाल प्रेम। देश के भविष्य के बीच सीएम […]

Read More
Purvanchal

भारत ने नेपाल को प्याज के निर्यात पर 31 मार्च 2024 तक लगाया प्रतिबंध

सीमा से प्याज लदी सात ट्रकें वापस उमेश चन्द्र त्रिपाठी महराजगंज । भारत सरकार ने नेपाल में प्याज निर्यात पर प्रतिबंध लगा दिया है। आदेश मिलते ही शुक्रवार को सोनौली सीमा पर प्याज लदे सात ट्रकों को रोक दिया गया। बार्डर से प्रत्येक दिन आलू, प्याज का कारोबार करीब एक करोड़ का होता है। इसके […]

Read More