पुलिस का कारनामा: अवैध रिवाल्वर के साथ गिरफ्तार दो युवकों में से एक को बताया फरार

बाइक से दुर्घटना का शिकार हुए युवकों के पास से बरामद हुआ था अवैध रिवाल्वर

पुलिस अभिरक्षा में दोनों के इलाज पर सवाल


आनंद नगर/महराजगंज। कभी कभी पुलिस की कार्रवाई सवालों के घेरे में आ जाती है और वह सवालों के जवाब से मुंह चुराने लगती है। ऐसा ही एक मामला 27 फरवरी का है जब एक बाइक सवार दो युवक दुर्घटना का शिकार हो जाते हैं। अज्ञात सूचना पर पुलिस आती है,तलाशी में एक युवक के पास बढ़िया किस्म का अवैध रिवाल्वर बरामद होता है। पुलिस दोनों घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में दाखिल करती है और दो तीन दिन बाद ही घटना में एक चौंकाने वाला मोड़ यह आता है कि इस मामले में पुलिस सिर्फ एक युवक का चालान अवैध असलहा रखने के जुर्म में करती है और दूसरे को फरार बता देती है। गौर करने की बात है कि अवैध असलहा धारी दोनों युवकों के इलाज के वक्त पुलिस की सुरक्षा में चूक का जिम्मेदार आखिर कौन है। पुलिस ने बेहद आसान तरीके से अवैध असलहे के जुर्म में एक का मात्र चालान भी चौंकाने वाला है,वह भी तब जब हर ओर हत्या सहित अन्य अपराधों का होना जारी है।

असलहा धारी युगल किसी बड़े अपराध को भी अंजाम दे सकते थे, पुलिस ने यह जानने की कोशिश नहीं की। 27 फरवरी दिन सोमवर को फरेंदा थाना क्षेत्र के फरेंदा गोरखपुर मार्ग पर धानी ढाला के निकट शाम लगभग 4 बजे गोरखपुर की तरफ से एक मोटर साइकिल पर सवार दो युवक आ रहे थे जो अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराकर बुरी तरह घायल हो गए। आस पास के लोग 112 नंबर पर फोन कर पुलिस व एम्बुलेंस को बुला लिया। पुलिस कस्टडी में घायलों को प्राथमिक उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ केन्द्र फरेंदा ले जाया गया। मौके पर पहुंची डायल 112 नंबर की पुलिस दोनों के घर का नंबर लेने के लिए जेब से मोबाइल निकाल रही थी तभी एक युवक के पास से अवैध पिस्टल बरामद हुआ । पुलिस ने पिस्टल को अपने कब्जे मे ले लिया।

दोनों युवकों की पहचान योगेन्द्र मिश्रा उम्र 30 वर्ष व रग्घू उम्र 30 वर्ष थाना कैंपियरगंज के रूप में हुई।घायलों के प्राथमिक इलाज के बाद योगेन्द्र मिश्रा को जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया तथा रघ्घू को पुलिस ने अपने कस्टडी मे लेकर पूछ ताछ की। इस संबंध में पुलिस के अधिकारियों ने भी दो युवकों को हिरासत में लेने की बात स्वीकार की है लेकिन 28 फरवरी को फरेंदा पुलिस ने सिर्फ योगेंद्र मिश्र को ही अवैध असलहा रखने के जुर्म में आर्म्स ऐक्ट को धारा में जेल भेजा। दूसरे युवक रग्घू को गिरफ्तारी व इलाज के बाद फरार बताया गया। एक साथ घायल दोनों युवकों में से एक को फरार दिखाने के पीछे पुलिस की मंशा क्या है यह जांच का विषय है। मजे की बात है कि इस संबंध में फरेंदा पुलिस कुछ भी बताने से परहेज कर रही है।

Purvanchal

सोनौली नगर पंचायत मे मूलभूत सुविधाओं के लाले, नहीं है रोड नाली बिजली और पानी

देवांस जायसवाल महराजगंज। सोनौली कस्बे को नगर पंचायत का दर्जा मिले 5 साल हो चुके हैं, फिर भी अभी भी कई जगहों पर मूलभूत सुविधाओं का अकाल पड़ा हुआ है। जहां गांधीनगर के हरियाली पार्क का इलाका अधिकतम सुविधाओं से वंचित रहता है वहीं उसी वार्ड के पाठक टोला में नाली एवं रोड की अव्यवस्था […]

Read More
Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

बिजली कर्मियों के उत्पीड़न के विरोध में राज्य सरकार व निगमों के कर्मचारी 24 मार्च को करेंगे विशाल रैली

रैली में आन्दोलन के अगले चरण का ऐलान होगा लखनऊ। राज्य सरकार के विभागों, निगमों, निकायों के कर्मचारी महासंघों और कर्मचारी संयुक्त परिषदों के तत्वाधान में 24 मार्च को राजधानी, लखनऊ में सरोजिनी नायडू पार्क के पास बी.एन. सिंह प्रतिमा स्थल पर कर्मचारियों का विशाल प्रदर्शन एवं रैली होगी। रैली बिजली कर्मचारियों की हाल में […]

Read More
Purvanchal

कृषि मंत्री ने की विकास कार्यों की समीक्षा, दिए आवश्यक निर्देश

नन्हें खान देवरिया। कृषि मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज देर सायं विकास भवन स्थित गांधी सभागार में विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने शासन की मंशा अनुरूप उच्च गुणवत्तायुक्त एवं समयबद्धता के साथ सरकार की कल्याणकारी योजनाओं को क्रियान्वित करने के निर्देश दिए। कृषि मंत्री ने अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी एवं अधिशासी अभियंता ग्रामीण अभियंत्रण […]

Read More