भारत ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

इंदौर। भारत के कप्तान रोहित शर्मा ने ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी के तीसरे टेस्ट में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। रोहित ने टॉस के बाद कहा, “हम पहले बल्लेबाजी करेंगे। इस ड्रेसिंग रूम में मनोबल काफी बढ़ा हुआ है। बताया गया है कि  खिलाड़ियों को अपने कौशल पर भरोसा है जो आगे बढ़ने के लिये अच्छी बात है। हमने (यहां) काफी क्रिकेट खेली है लेकिन यह (पिच) थोड़ी अलग है। पिच थोड़ी सूखी दिख रही है और हमें इसके अनुसार ढलना होगा। हमने टीम में दो बदलाव किये हैं। केएल राहुल की जगह शुभमन गिल आये हैं। हमने मोहम्मद शमी को आराम दिया और उमेश यादव को टीम में जगह दी है।”

ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ (Captain Steve Smith)  ने कहा, पिच काफी सूखी लग रहा है और कोई आश्चर्य नहीं कि रोहित ने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। उम्मीद है कि हम जल्दी ही अपने कौशल का प्रदर्शन कर पाएंगे और भारतीय बल्लेबाजों को दबाव में आउट कर सकेंगे। यह (ब्रेक) हमारे लिये अच्छे समय पर आया, जाहिर तौर पर पिछले मैच की हार निराशाजनक रही। खिलाड़ियों के पास तैयारी करके वापस आने का समय था। हम पैटी (पैट कमिंस) के बारे में सोच रहे हैं, उसकी मां की तबीयत खराब है और उसे घर जाना पड़ा। हमने टीम में दो बदलाव किये हैं, मिचेल स्टार्क और कैमरन ग्रीन को टीम में शामिल किया गया है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम : उस्मान ख्वाजा, ट्रैविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकॉम्ब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स केरी (विकेट कीपर), मिचेल स्टार्क, नेथन लायन, टॉड मर्फी, मैथ्यू कुह्नेमन।

भारतीय टीम: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, श्रीकर भरत (विकेट कीपर), अक्षर पटेल, रविचंद्रन अश्विन, उमेश यादव, मोहम्मद सिराज।

दावं पर होंगे ये अहम रिकॉर्ड्स

बताया गया है कि रोहित शर्मा ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में 436 मैच खेल लिए हैं, जिसमें 43।03 की औसत से 16,955 रन बनाए हैं। वह 17,000 अंतरराष्ट्रीय रनों का आंकड़ा छू सकते हैं। रविचंद्रन अश्विन ने अब तक टेस्ट में 686 विकेट ले लिए हैं। वह 2 विकेट और लेते ही पूर्व दिग्गज कपिल देव (687) को पीछे छोड़ सकते हैं। विराट कोहली घरेलू सरजमीं पर 4,000 रन बनाने से सिर्फ 77 रन दूर हैं।

बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में भारत के पास 2-0 की बढ़त

बता दें कि भारतीय टीम इस सीरीज में 2-0 की बढ़त के साथ आगे है। बताया गया है कि बॉर्डर गावस्कर सीरीज के अंतिम दो मैचों में ऑस्ट्रेलिया के पास सीरीज में बराबरी करने का मौका है। बताया गया है कि दूसरे टेस्ट के बाद कई स्टार ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी अपनी व्यस्तता के कारण अपने देश लौटे गए हैं। इसमें ऑस्ट्रेलियाई कप्तान पैट कमिंस का नाम भी शामिल है। ऐसे में, उनकी जगह तीसरे टेस्ट में टीम के पूर्व कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक बार फिर कप्तानी का जिम्मा अपने सिर ले लिया है। लिहाजा, ये देखना दिलचस्प होगा कि स्टीव स्मिथ अपनी टीम को यह मैच जीता पाते हैं नहीं। (इनपुट-वार्ता/गूगल)

Sports

विश्व कप की मेज़बान के लिए हॉकी इंडिया को मिला सर्वश्रेष्ठ आयोजक का पुरस्कार

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया को एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला की शानदार मेजबानी के लिए गुरुवार को एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) द्वारा सर्वश्रेष्ठ आयोजक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कोरिया के मुंगयोंग में आयोजित एएचएफ सम्मेलन के दौरान स्वीकार किया। सिंह ने […]

Read More
Entertainment Sports

सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग के साथ 24 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा

मुंबई। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच मार्च महीने की 24 और 25 तारीख को विशाखापट्टनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होंगे। इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक व निर्माता विष्णुवर्धन इंदुरी ने सेमीफाइनल के पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, […]

Read More
Sports

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मिथ ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने वाले हैं। काफ़ी सूखी सतह लगती है, यहां गर्म भी काफ़ी है। इस सतह पर एक अच्छा स्कोर लगाने की […]

Read More