न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड को एक रन से हराया

वेलिंगटन। न्यूज़ीलैंड ने नील वैगनर की अगुवाई में गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रोमांच और उत्साह से भरे दूसरे टेस्ट में मंगलवार को इंग्लैंड पर एक रन की ऐतिहासिक जीत दर्ज की। पहली पारी में 226 रन से पिछड़कर फॉलोऑन मिलने पर न्यूजीलैंड ने इंग्लैंड के सामने 258 रन का लक्ष्य रखा था। इसके जवाब में इंग्लैंड मैच के पांचवें दिन 256 रन पर ऑलआउट हो गयी। वैगनर ने ब्लैक कैप्स की इस यादगार जीत में चार विकेट लिये, जबकि टीम साउदी को तीन और मैट हेनरी को दो विकेट हासिल हुए। इंग्लैंड फॉलो ऑन देकर टेस्ट हारने वाली दूसरी टीम है, जबकि इससे पहले ऑस्ट्रेलिया तीन बार फॉलो ऑन देकर हार का स्वाद चख चुकी है। न्यूजीलैंड टेस्ट क्रिकेट के इतिहास में एक रन के अंतर से मैच जीतने वाली दूसरी टीम है।

इंग्लैंड ने दिन की शुरुआत 48/1 के स्कोर से की और पलक झपकते ही तीन विकेट गंवा दिये। युवा प्रतिभावान बल्लेबाज हैरी ब्रूक एक भी गेंद खेले बिना रनआउट हो गये और इंग्लैंड की आधी टीम 80 रन पर ही पवेलियन लौट गयी। इंग्लैंड को अब भी जीत के लिये 178 रन की जरूरत थी, जिसके बाद रूट और कप्तान बेन स्टोक्स ने मिलकर पारी को संभाला। पहली पारी में शतक जड़ने वाले रूट ने घुटने की चोट से जूझ रहे स्टोक्स के साथ मिलकर छठे विकेट के लिये 121 रन की साझेदारी की। रूट-स्टोक्स मैच को न्यूजीलैंड से दूर ले जा रहे थे कि तभी वैगनर ने गेंद थामकर मुकाबले का रुख पलट दिया। उन्होंने स्टोक्स और रूट के बाद स्टुअर्ट ब्रॉड (11) को भी छोटी गेंद पर आउट किया। रूट ने अपनी जुझारू पारी में 113 गेंद पर आठ चौकों और तीन छक्कों के साथ 95 रन बनाये, जबकि स्टोक्स ने 116 गेंद पर छह चौकों के साथ 33 रन की पारी खेली।

इंग्लैंड के आठ विकेट गिरने के बाद बेन फोक्स ने पारी को संभालकर मैच का रोमांच और बढ़ा दिया। उन्होंने 35 रन की महत्वपूर्ण पारी खेलकर जैक लीच (31 गेंद, एक रन) के साथ 36 रन की साझेदारी की। इंग्लैंड जब जीत से सिर्फ सात रन दूर था तब साउदी ने फोक्स का बहुमूल्य विकेट ले लिया। जेम्स एंडरसन ने चौका लगाकर इंग्लैंड को जीत के करीब पहुंचाया मगर न्यूजीलैंड के नायक वैगनर ने एंडरसन को विकेटकीपर टॉम ब्लंडेल के हाथों कैच आउट करवा कर मेजबान टीम को एक रन की यादगार जीत दिलाई। न्यूजीलैंड ने इस जीत के साथ दो मैचों की टेस्ट शृंखला 1-1 से बराबर कर ली। उसे अब दो टेस्ट मैचों के लिये श्रीलंका की मेज़बानी करनी है। (वार्ता)

Sports

पहाड़ सा स्कोर भी नहीं बचा पाई KKR, अंक तालिका की शीर्ष टीम (RR) ने हराया

सुनील नारायण की शतकीय पारी को जॉस की पारी ने रौंदा, रियान पराग ने दिया साथ शुरुआती झटकों के बाद उबरकर 223 रनों के लक्ष्य को किया पार कोलकाता। जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें […]

Read More
IPL Sports

ट्रैविस ने SRH को किया हेड और क्लासेन ने खेली क्लासिक पारी, बेंगलुरु को 25 रनों से हारा

  दिनेश कार्तिक ने अकेले दिखाया दम और मैच के अंत तक खेल को रखा जिंदा कोहली नहीं खेल पाए विराट पारी, 42 रनों पर आउट होते ही बिखर गई RCB बेंगलुरु। भारत से विश्वकप का फाइनल छीन ले जाने वाले ट्रेविस हेड और उनके कप्तान पैट कमिंस ने दक्षिण अफ्रीकी खिलाड़ी फॉफ डुप्लेसी की […]

Read More
Sports

मयंक की प्रभावशाली गेंदबाजी से विपक्षी बल्लेबाज होते है असहज

कृष्ण भक्त मयंक नहीं करता है मांसाहार का सेवन दुनिया के सभी बल्लेबाजों को चौंकाने वाला खेल सकता है टी-20 विश्वकप विनय प्रताप सिंह लखनऊ। लखनऊ सुपरजॉयंट्स (LSG) के तेज गेंदबाज मयंक यादव अच्छी गति के साथ सही जगह गेंद डालकर विपक्षी टीम के बल्लेबाजों असहज कर देते है। मयंक ने विपक्षी टीम के बल्लेबाजों […]

Read More