वेब सीरीज नंदा देवी में मुख्य भूमिका में नजर आयेंगे : सुनील शेट्टी

 मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी वेब सीरीज नंदा देवी में मुख्य भूमिका निभाते नजर आयेगे। सुनील शेट्टी इन दिनों हिमाचल के कुल्लू में वेबसीरीज नंदा देवी की शूटिंग कर रहे हैं।सुनील शेट्टी बर्फ के फाहों के बीच शूटिंग करते नजर आए। एक्शन थ्रिलर वेब सीरीज नंदा देवी में सुनील शेट्टी मुख्य भूमिका निभा रहे हैं। एंडेमोल शाइन प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही वेब सीरीज नंदा देवी में एक्शन और थ्रिलर दर्शकों को देखने को मिलेगा। नंदा देवी माउंटेन भारत की दूसरी सबसे उंची चोटी है। जिसका मूल नाम ‘आन्नद देने वाली देवी’ है।

 ब्लास्ट के सीन में उड़ाई गईं सेब की पेटियां

 एंडेमोल शाइन प्रोडक्शन के बैनर तले बन रही वेब सीरीज में एक्शन थ्रिलर दर्शकों को देखने को मिलेगा। आज की शूटिंग में ब्लास्टिंग के सीन भी फिल्माए गए, जिसके लिए सेब पेटियों का इंतजाम किया गया था।फिल्म में फायरिंग के सीन भी फिल्माए गए। बताया गया है कि नंदा देवी माउंटेन भारत की दूसरी सबसे उंची चोटी है। जिसका मूल नाम ‘आन्नद देने वाली देवी’ है। नंदा देवी वेब सीरीज इसी चोटी पर आधारित है, जिसमें सुनील शेट्टी अपने दोस्तों के साथ नजर आएंगे। सुनील शेट्टी शूटिंग के दौरान माउंटेन व्हाइट ड्रेस में नजर आएंगे।

61 की उम्र में भी फिट व चुस्त सुनील

बताया गया है कि सुनील शेट्टी 61 साल के हो गए हैं। मगर वह अब भी 30 साल के जवानों को मात देते नजर आ रहे हैं। सुनील के साथ महेश एंड राजेश मुख्य भूमिका में हैं। वहीं, लोकल नौजवानों विरू एंड साहिल को भी वेब सीरीज में मौका दिया गया है। सब कलाकारों के बीच सुनील सबसे फिट नजर आए।

Entertainment

वरुण-जाह्नवी अभिनीत फिल्म ‘बवाल’ होगी छह अक्टूबर को रिलीज

नई दिल्ली। ‘छिछोरे’ फिल्म के साथ अपनी सफल पारी खेलने के बाद, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी एक बार फिर वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘बवाल’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म के लिए उत्साह को लगातार कायम रखते हुए इसके निर्माताओं ने बुधवार को सिनेमाघरों में इस फिल्म के […]

Read More
Entertainment

झैन शॉ की माँ ने अपने बेटे के किसिंग सीन देखकर, ऐसे किया रियाक्ट

इंदौर। झैन शॉ, जिन्होंने हालिया समय में नेटफ्लिक्स के सबसे लोकप्रिय शो क्लास में वीर आहूजा की भूमिका निभाई थी, हालाँकि अपने डेब्यू परफॉरमेंस के लिए चारों ओर से प्रशंसा और प्यार बटोर रहे है, लेकिन सबसे इंट्रेस्टिंग प्रतिक्रिया उनकी माँ की रही हैं, वह भी उनके किसिंग सीन के लिए। दिल्ली के एलिट स्कूलों […]

Read More
Entertainment Sports

सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग के साथ 24 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा

मुंबई। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच मार्च महीने की 24 और 25 तारीख को विशाखापट्टनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होंगे। इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक व निर्माता विष्णुवर्धन इंदुरी ने सेमीफाइनल के पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, […]

Read More