नेपाल में भारतीय पर्यटकों से बढ़ रहे लूट पाट और दुर्व्यवहार के मामले

  • हर बार पशुपतिनाथ मंदिर के पास घट रही घटना
  • भारतीय पर्यटकों को बना रहे शिकार

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज। भारतीय पर्यटक इन दिनों नेपाल के पोखरा और काठमांडू शहर में घूमने के लिए जा रहे हैं। लेकिन तीन ऐसा मामला सामने आया है जिसमें भारतीय पर्यटकों को लूट का शिकार होना पड़ा। तीनों घटनाए एक जैसी ही पशुपतिनाथ मंदिर के पास बंधक बनाकर ऑनलाइन पैसे ट्रांसफर किए गए। जिसमें पीड़ित नेपाल पुलिस के पास सहयोग के लिए जाते हैं लेकिन उनकी कोई सुनवाई नही होती है।

बताते चलें कि नेपाल का होटल व्यवसाय पूरी तरह भारतीय और विदेशी पर्यटकों पर निर्भर है। जिसमें 80 प्रतिशत पर्यटक भारतीय होते हैं। भारतीय पर्यटकों को सुरक्षा देने की जवाबदेही किसी पर तय नहीं है। नेपाल सरकार की ओर से पर्यटकों को लुभाने और सुरक्षा के बड़े बड़े दावे बार बार किए जाते रहे हैं पर वहां ठीक उल्टा हो रहा है।

भारतीय पर्यटक कभी अवांछनीय तत्वों तथा कभी नेपाल पुलिस के शोषण का शिकार होते रहते हैं। 25 दिसंबर 2022 को नेपाल में भारतीय पर्यटकों के साथ कुछ ऐसा ही हुआ। राजस्थान के पांच पर्यटकों के साथ काठमांडू स्थित पशुपतिनाथ मंदिर के निकट एक होटल में बंधक बनाकर मारपीट कर 56 हजार की लूट हुई। उसके अगले दिन यूपी के मुजफ्फरनगर के छः भारतीय पर्यटकों के साथ पशुपतिनाथ मंदिर के निकट बंधक बनाकर एक लाख तैतीस हजार पैसे ट्रांसफर कराए गये। पर्यटकों की शिकायत के बाद भी नेपाली पुलिस ने भारतीयों का कोई सहयोग नहीं किया। ठीक इसी तरह 23 फरवरी को घटित हुई पशुपतिनाथ मंदिर के निकट वाराणसी के पांच दोस्तों के साथ ठीक उसी प्रकार यह घटना हुई।

नेपाल लुम्बिनी होटल एसोसिएशन के अध्यक्ष सीपी श्रेष्ठ ने धटना पर दुख जताते हुए बताया कि भारतीय पर्यटकों के साथ लूट की घटना शर्मशार करने वाली है। एक ही स्थान पर तीन घटनाओं का होना नेपाल टूरिज्म को प्रभावित करेगा। होटल एसोसिएशन की तरफ से एक प्रतिनिधिमंडल जल्द ही काठमांडू पुलिस से मिलकर सभी घटनाओं से उन्हें अवगत कराकर कार्यवाही की मांग करेगा। इस संबंध में नेपाल पुलिस के कोई भी आला अधिकारी कुछ भी बोलने को तैयार नहीं हैं। वहीं सोनौली कोतवाली प्रभारी अभिषेक सिंह का कहना है कि तीनों घटनाओं से नेपाल की बेलहिया पुलिस और जिला पुलिस को अवगत करा दिया गया है। नेपाल पुलिस मामले की जांच में जुटी है।

प्रलोभन देकर हो रही दुर्व्यवहार की घटनाए

इस संबंध में सोनौली भाजपा मंडल उपाध्यक्ष प्रेम जायसवाल का कहना है कि नेपाल में ज्यादातर लोग घूमने फिरने के लिए ही जाते हैं। जिससे उनका पर्यटन व्यवसाय बढ़ता है। भारतीय पर्यटकों के साथ हुई लूट की घटना पूरी तरह निन्दनीय है।नेपाल सरकार को इस पर रोक लगाना चाहिए। बीते दो माह के अंदर काठमांडू में जो भी लूट की घटनाएं हुईं पुलिस को उसका पर्दाफास करना चाहिए ताकि दुबारा इस तरह की घटना न हो। उन्होंने आगे कहा कि नेपाल जाने वाले भारतीय पर्यटक पशुपतिनाथ मंदिर दर्शन के लिए पहुंच ही जाते है। काठमांडू में एक संगठित गिरोह है जो भारतीय पर्यटकों को टारगेट कर रहा है तथा सभी घटनाएं एक जैसी हो रही हैं। इसके साथ ही भारतीय पर्यटक भैरहवा, लुंबिनी , बुटवल, पोखरा में दुर्व्यवहार एवं आर्थिक शोषण का शिकार हो रहे हैं। डांस बार मसाज का प्रलोभन देकर पर्यटकों को लूटा जा रहा है।

Purvanchal

भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली युवक के कार से भारी मात्रा में विस्फोटक और 17 किलो चरस बरामद

उमेश तिवारी नौतनवा/महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान SSB  जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। यह विस्फोटक भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। SSB  ने विस्फोटक ले जा रहे नेपाली युवक को दबोच लिया है। वहीं SSB  ने नेेपाल से तस्करी कर कार द्वारा नेपाल लाए जा रहे 17 […]

Read More
Purvanchal

मारपीट में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत, SO समेत पांच सस्पेंड

उमेश तिवारी नौतनवां/महराजगंज। महराजगंज जिले के कोठीभार थाने के बसडीला गांव में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मार–पीट में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बीते रविवार की शाम थाना कोठीभार के ग्राम बसडीला में पटेल परिवार में […]

Read More
Purvanchal

बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति संवारेगी बच्चों का भविष्य को लेकर बैठक संपन्न

ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति संवारेगी बच्चों का भविष्य – राकेश मद्धेशिया, ब्लाक प्रमुख नौतनवां उमेश तिवारी नौतनवां/महराजगंज। महराजगंज जिले के नौतनवां ब्लाक सभागार में मिशन वात्सल्य योजना के तहत ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की अध्यक्षता एवं खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न […]

Read More