
उमेश तिवारी
नौतनवां/महराजगंज। वेतन में जबरिया कटौती को लेकर नगर पंचायत सोनौली (Nagar Panchayat Sonauli) के सफाई कर्मी पिछले तीन दिनों से हड़ताल पर थे। मामला न सुलझने पर सभी सफाई कर्मियों ने गुरूवार को नगर पंचायत कार्यालय पर ताला लगा दिया और धरने पर बैठ गये। जैसे ही इसकी सूचना बसपा के वरिष्ठ नेता व सोनौली नगर पंचायत के चेयरमैन पद के प्रत्याशी दीपक बाबा को मिली वह तुरंत धरना स्थल पर पहुंचे तथा धरने पर बैठे सफाई कर्मियों से मामले की जानकारी ली और धरना समाप्त कराया। सफाई कर्मियों को संबोधित करते हुए दीपक बाबा ने कहा कि आप सभी की मांग जायज है शीघ्र ही अधिकारियों से वार्ता कर आप को पूरा वेतन दिलाने का प्रयास करूंगा।
इसी के मद्देनजर आज पुन: सोनौली नगर पंचायत कार्यालय पर तहसीलदार नौतनवां अरविंद कुमार और नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव धरना स्थल पर पहुंचे, जहां दीपक बाबा सफाई कर्मियों के साथ पहले से मौजूद रहे। दीपक बाबा और तहसीलदार नौतनवां के बीच घंटों गहन वार्ता होने के बाद संतुष्ट हुए और धरना समाप्त करने की घोषणा की। बाद में सभी सफाई कर्मियों ने दोनों का आभार जताया।
तहसीलदार के आश्वासन के बाद सभी सफाई कर्मी संतुष्ट होकर काम पर लौट गये। सफाई कर्मियों ने कहा की माननीय तहसीलदार साहब और दीपक बाबा के आश्वासन पर हम धरना समाप्त कर आज काम पर लौट रहे हैं।इस संबंध में तहसीलदार नौतनवां ने कहा कि सफाई कर्मियों से सकारात्मक बात हुई है उन्हें शीघ्र ही पूरे वेतन का भुगतान करा दिया जाएगा। अब वे अपने काम पर लौट गये हैं। धरना स्थल पर बातचीत के दौरान अधिशासी अधिकारी राजनाथ यादव की अनुपस्थित में बड़े बाबू संतोष श्रीवास्तव मौजूद रहे।