
चिनहट क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। दो दिन पहले गाजीपुर थानाक्षेत्र में युवक की हुई हत्या का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि अब चिनहट क्षेत्र में बेखौफ बदमाशों ने एक राजमिस्त्री की हत्या कर सनसनी फैला दी।
राजमिस्त्री का खून से लथपथ शव शुक्रवार को लौलाई गांव से कुछ दूरी पर फूसू पुरवा गांव के पास पड़ा मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया और देखते ही देखते तमाम लोगों की भीड़ जमा हो गई। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर शव को पोस्टमार्टम के भेज दिया। हत्या किसने और क्यों की फिलहाल इसका पता नहीं चल सका है।
,,, पूरे घटनाक्रम पर एक नजर,,
जानकारी के मुताबिक संतकबीरनगर जिले के मुंडेरा शुक्ल निवासी तुफानी चौहान विभूतिखंड क्षेत्र में रहकर राजमिस्त्री का काम करते थे। मृतक के बेटे प्रदुम्न चौहान का कहना है कि उसके पिता दो दिन पहले घर से काम करने के लिए निकले थे, लेकिन वापस नहीं लौटे।
बताया जा रहा है कि पिता की खोज में निकले प्रदुम्न चौहान चिनहट क्षेत्र के फूसू पुरवा गांव की ओर गया तो देखा कि उसके पिता का शव रेलवे लाइन से कुछ दूरी पर पड़ा है। यह माजरा देख उसके होश उड़ गए और इसकी सूचना पुलिस को दी। इंस्पेक्टर चिनहट आलोक राव के मुताबिक मामले की रिपोर्ट दर्ज कातिलों की तलाश में उनकी टीम अलग अलग दिशाओं में जुटी हुई है। वहीं जानकारों की मानें तो पुलिस संदेह के आधार पर कुछ लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।