वस्त्राकर सेमीफाइनल से बाहर, हरमनप्रीत का खेलना अनिश्चित

केपटाउन। भारतीय पेसर पूजा वस्त्राकर बुखार के कारण ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध आज शाम होने वाले टी20 विश्व कप सेमीफाइनल से बाहर हो गई हैं। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) ने गुरुवार को यह जानकारी देते हुए बताया कि वस्त्राकर को श्वसन पथ में संक्रमण के कारण सेमीफाइनल से बाहर किया गया है। उन्होंने अब तक टूर्नामेंट में भारत के पांचों मुकाबले खेले हैं और सिर्फ दो विकेट लिये हैं। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने वस्त्राकर के बीमार पड़ने के बाद उनके प्रतिस्थापन के लिये अर्ज़ी डाली थी जिसे आईसीसी ने मंजूरी दे दी है। ऑफ-स्पिन ऑलराउंडर स्नेह राणा स्क्वाड में वस्त्राकर की जगह लेकर ऑस्ट्रेलिया के विरुद्ध सेमीफाइनल में उतर सकती हैं।

भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच महिला टी20 विश्व कप 2023 का पहला सेमीफाइनल यहां न्यूलैंड्स मैदान पर भारतीय समयानुसार शाम 06:30 बजे से खेला जायेगा। इसी बीच, क्रिकेट समाचार वेबसाइट क्रिकबज़ की एक रिपोर्ट के अनुसार भारतीय कप्तान हरमनप्रीत कौर भी बुखार से जूझ रही हैं। हरमनप्रीत और वस्त्राकर को एक साथ अस्पताल में भर्ती करवाया गया था। दोनों खिलाड़ी बुधवार शाम अस्पताल से लौटीं। अगर हरमनप्रीत सेमीफाइनल नहीं खेल पातीं तो उप-कप्तान स्मृति मंधाना टीम की कमान संभालेंगी।

भारतीय टीम: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), स्मृति मंधाना (उपकप्तान), शेफाली वर्मा, यस्तिका भाटिया (विकेटकीपर), ऋचा घोष (विकेटकीपर) जेमिमा रोड्रिग्स, हरलीन देओल, दीप्ति शर्मा, देविका वैद्य, राधा यादव, रेणुका ठाकुर, अंजलि सरवानी, स्नेह राणा, राजेश्वरी गायकवाड़ और शिखा पाण्डेय।

अतिरिक्त खिलाड़ी: सबभिनेनी मेघना, मेघना सिंह (वार्ता)

Sports

विश्व कप की मेज़बान के लिए हॉकी इंडिया को मिला सर्वश्रेष्ठ आयोजक का पुरस्कार

नई दिल्ली। हॉकी इंडिया को एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 भुवनेश्वर-राउरकेला की शानदार मेजबानी के लिए गुरुवार को एशियाई हॉकी महासंघ (AHF) द्वारा सर्वश्रेष्ठ आयोजक पुरस्कार से सम्मानित किया गया। यह पुरस्कार हॉकी इंडिया के महासचिव भोला नाथ सिंह ने कोरिया के मुंगयोंग में आयोजित एएचएफ सम्मेलन के दौरान स्वीकार किया। सिंह ने […]

Read More
Entertainment Sports

सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग के साथ 24 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा

मुंबई। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच मार्च महीने की 24 और 25 तारीख को विशाखापट्टनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होंगे। इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक व निर्माता विष्णुवर्धन इंदुरी ने सेमीफाइनल के पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, […]

Read More
Sports

ऑस्ट्रेलिया ने टॉस जीतकर बल्लेबाजी चुनी

चेन्नई। ऑस्ट्रेलिया के कप्तान स्टीव स्मिथ ने भारत के खिलाफ तीसरे एकदिवसीय मैच में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। स्मिथ ने टॉस के बाद कहा कि हम पहले बल्लेबाजी करने वाले हैं। काफ़ी सूखी सतह लगती है, यहां गर्म भी काफ़ी है। इस सतह पर एक अच्छा स्कोर लगाने की […]

Read More