मुरलीधरन ने सिंगापुर में सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की

शाश्वत तिवारी

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन दो दिवसीय दौरे पर सिंगापुर में थे जहाँ उन्होंने सिंगापुर के स्मारक में नेताजी सुभाष चंद्र बोस को पुष्पांजलि अर्पित की, प्रवासी भारतीयों के साथ बैठक के दौरान चुनाव प्रक्रिया में प्रवासी भारतीयों की भागीदारी पर चर्चा की, सिंगापुर के दूसरे विदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद मलिकी उस्मान से मुलाकात की, साथ ही अन्य मंत्रियों से भी द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की।

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन का सिंगापुर दौरा, प्रवासी भारतीयों की भागीदारी पर की चर्चा।

विदेश राज्यमंत्री वी. मुरलीधरन ने ट्वीट किया कि सिंगापुर में सामुदायिक संघों के प्रतिनिधियों से मिलकर खुशी हुई। इसने मुझे उनकी जरूरतों और चिंताओं को समझने का एक उपयोगी अवसर दिया। विदेशों में भारतीय समुदाय का कल्याण और भलाई भारत सरकार की प्रमुख प्राथमिकता है। प्रवासी भारतीयों के साथ यहां एक बैठक के दौरान एक सवाल के जवाब में मुरलीधरन इस बात पर सहमत हुए कि विदेशों में रहने वाले भारतीयों को चुनावी प्रक्रिया में भाग लेने में सक्षम होना चाहिए।

हालांकि, उन्होंने कहा कि यह अंततः चुनाव आयोग द्वारा ही इसका फैसला किया जाना है। गौरतलब है कि दुनिया भर में भारतीय मूल के 3.4 करोड़ लोग फैले हुए हैं, जिन्हें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन देशों में भारत के लिए सेतु मानते हैं। इससे पहले दिन में मुरलीधरन ने सिंगापुर के दूसरे विदेश मंत्री डॉक्टर मोहम्मद मलिकी उस्मान से मुलाकात की और द्विपक्षीय मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने कहा कि हमने द्विपक्षीय वार्ता के हिस्से के रूप में द्विपक्षीय मुद्दों, हरित ऊर्जा, स्टार्टअप और फिनटेक पर चर्चा की। इसके अलावा प्रतिभाशाली और कुशल भारतीय जनशक्ति और सिंगापुर की प्रगति में वे जो भूमिका निभा सकते हैं उस पर भी चर्चा की गई। दोनों मंत्रियों ने द्विपक्षीय व्यापार और निवेश बढ़ाने के तरीकों पर भी चर्चा की।

International

तीन महीने में दूसरी बार संसद में विश्वास मत पर मतदान, प्रचण्ड को मिला बहुमत

उमेश तिवारी काठमांडू / नेपाल। नेपाल की राजनीति में पिछले दिनों हुए उठापटक के बीच तीन महीने में प्रधानमंत्री पुष्प कमल दहाल ‘प्रचण्ड’ को दूसरी बार संसद में विश्वास का मत लेना पड़ा। नेपाल में दो महीने में ही सत्ता गठबंधन में आए बदलाव के बाद संवैधानिक बाध्यता की वजह से विश्वास का मत लेने […]

Read More
International

भारत-जापान के आपसी संबंधों को मिलेगी नई ऊंचाई

 शाश्वत तिवारी जापान के प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा भारत यात्रा पर दिल्ली पहुंच चुके हैं। वे करीब 27 घंटे तक भारत में रहेंगे। दिल्ली पहुंचकर जापानी प्रधानमंत्री ने राजघाट पर श्रद्धांजलि अर्पित की और भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात की। यात्रा पर आए जापानी प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा ने कहा कि उनकी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के […]

Read More
International

भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन का उद्घाटन, दोनों देशों के बीच ऊर्जा सहयोग में होगी वृद्धि

शाश्वत तिवारी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और बांग्लादेश के प्रधानमंत्री शेख हसीना ने संयुक्त रूप से वर्चुअल मोड में भारत-बांग्लादेश मैत्री पाइपलाइन (IBFP) का उद्घाटन किया। इस पाइपलाइन के निर्माण की आधारशिला दोनों प्रधानमंत्रियों ने सितंबर 2018 में रखी थी। विदेश मंत्रालय ने प्रेस विज्ञप्ति जारी कर बताया है कि नुमालीगढ़ रिफाइनरी लिमिटेड 2015 से बांग्लादेश […]

Read More