NSS कैम्प में पहुंचा नशा मुक्ति का अमृत कलश

लखनऊ। नशा मुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के तहत नशामुक्ति का अमृत कलश नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महाविद्यालय, अलीगंज, लखनऊ पहुंच गया। महाविद्यालय की 225 छात्राओं एवं शिक्षकों ने आजीवन नशामुक्त रहने का संकल्प लिया। गौरतलब हो कि नशामुक्त समाज आंदोलन ‘अभियान कौशल का’ के जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल के नेतृत्व में विगत छह महीने से लखनऊ जिले के स्कूल कॉलेजों में नशामुक्त संकल्प सभाओं का निरन्तर आयोजन हो रहा है।

इसी कड़ी में बुधवार को ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र बहादुर सिंह चौहान नशा मुक्ति का अमृत कलश लेकर नेताजी सुभाषचंद्र बोस राजकीय महिला महाविद्यालय, अलीगंज पहुंचे। नागेन्द्र ने छात्राओं को नशे के दुष्परिणाम बताते हुए कहा कि सब लोग अपनी दोस्ती जीवन पर्यंत नशामुक्त रखना। आप लोग तम्बाकू-गुटखे की पहली चुटकी, हुक्का-सिगरेट पहली फूंक और वियर-शराब की पहली घूँट से सदैव दूर रहना। साथ ही, अपना परिवार और प्रतिष्ठान नशामुक्त बनाने की कोशिश करना। इसके अलावा हर महीने नशे से पीड़ित एक या दो लोगों को नशामुक्त कराने का भी प्रयास करना।

ब्लॉक प्रभारी नागेन्द्र ने NSS  कैम्प में हिस्सा ले रही 225 छात्राओं एवं शिक्षकों को जीवन भर नशामुक्त रहने का संकल्प कराया। जिला प्रभारी अनिल कुमार अग्रवाल की तरफ से महाविद्यालय की प्रधानाचार्या अनुराधा तिवारी, समाजसेवी ओम सिंह, अस्सिटेंट प्रोफेसर डॉ जेपी वर्मा, राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के कार्यक्रम अधिकारी अरविंद कुमार एवं उषा मिश्रा सहित अन्य शिक्षकों को नशामुक्त-पटका पहनाकर सम्मानित किया गया।

वहीं, नशामुक्त सेनानी अनुपम शुक्ला ने सभी को आंदोलन का लालपत्र प्रदान किए। NSS शिविर के समापन समारोह में छात्राओं ने अपने अनुभव भी साझा किए। बालिकाओं ने सामाजिक विषयों पर आधारित गीत, नाटक व कविताएं प्रस्तुत करके सबका मन मोह लिया। इन वीरांगनाओं ने पिछले सात दिनों में कॉलेज प्रांगण की साफ-सफाई, सौंदर्यीकरण ही नहीं किया, बल्कि महाविद्यालय की जमीन पर अतिक्रमण करने वालों को भी सबक सिखाया।

Central UP Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

बिजली कर्मियों के उत्पीड़न के विरोध में राज्य सरकार व निगमों के कर्मचारी 24 मार्च को करेंगे विशाल रैली

रैली में आन्दोलन के अगले चरण का ऐलान होगा लखनऊ। राज्य सरकार के विभागों, निगमों, निकायों के कर्मचारी महासंघों और कर्मचारी संयुक्त परिषदों के तत्वाधान में 24 मार्च को राजधानी, लखनऊ में सरोजिनी नायडू पार्क के पास बी.एन. सिंह प्रतिमा स्थल पर कर्मचारियों का विशाल प्रदर्शन एवं रैली होगी। रैली बिजली कर्मचारियों की हाल में […]

Read More
Central UP Religion

मां चन्द्रघण्टा की पूजा से होती है हर कामना पूर्ण: आचार्य शिव मोहन महराज

बाराबंकी। आचार्य शिव मोहन महराज अपने भक्त गणों से कहते हैं कि नवरात्रि के तीसरे दिन माता चन्द्रघण्टा की पूजा की जाती हैं। माता चन्द्रघण्टा का स्वरूप परम शान्तिदायक और कल्याण कारी है इस लिए कहा जाता है। हमे पवित्र विग्रह को ध्यान में रख कर साधना करनी चाहिए। देवी का ध्यान हमारे इहलोक और […]

Read More
Central UP

भारतीय हिंदी परिषद कार्यकारिणी का गठन

लखनऊ। भारतीय हिंदी परिषद प्रयागराज के कवयित्री वहीजा बाई उत्तर महाराष्ट्र विश्वविद्यालय जलगांव महाराष्ट्र में दिनांक 19-20 मार्च को आयोजित 46वें अधिवेशन में लखनऊ विश्वविद्यालय हिंदी विभाग के आचार्य प्रो. पवन अग्रवाल भारतीय हिंदी परिषद के सभापति निर्वाचित किए गए हैं। भारतीय हिंदी परिषद की स्थापना इलाहाबाद विश्वविद्यालय के तत्कालीन हिंदी विभागाध्यक्ष डॉ धीरेंद्र वर्मा […]

Read More