आम आदमी को तीन सौ यूनिट तक मिलेगी फ्री बिजली: धारीवाल

कोटा। नगरीय विकास एवं स्वायत्त शासन मंत्री शांति धारीवाल ने कहा कि वैसे तो बजट में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में आम आदमी को 100 यूनिट बिजली मुफ्त देने की घोषणा की है लेकिन जल्दी ही इसे बढाकर 300 यूनिट कर दिया जाएगा। धारीवाल ने सोमवार को यहां अपनी विधानसभा क्षेत्र के सकतपुरा में हाथ से हाथ जोड़ो यात्रा के दौरान सकतपुरा क्षेत्र में पदयात्रा के दौरान पत्रकारों से मुखातिब होते हुए कहा कि मुख्यमंत्री ने पहले राज्य के लोगों को 50 यूनिट तक मुफ्त बिजली देने की घोषणा की थी जिसे इस बजट में बढ़ाकर 100 यूनिट कर दिया गया है। लेकिन जल्दी ही 100 यूनिट को भी बढ़ाकर 300 यूनिट कर दिया जाएगा।

धारीवाल ने कहा कि अशोक ने इतना कल्याणकारी बजट पेश किया है। कि राजस्थान सरकार के इस बजट का दूसरे राज्यों के अधिकारी आकर विश्लेषण एवं बजट को लागू करने के सरकार के फार्मूले का अध्ययन करने आ रहे हैं। ताकि सभी सेक्टर में राहत प्रदान करने वाले बजट को अपने राज्यों में भी लागू करने के प्रयास कर सकें। धारीवाल ने कहा कि राजस्थान सरकार ने जो बजट पेश किया है। वो प्रदेशवासियों को प्रत्येक सेक्टर में बड़ी राहत प्रदान करने वाला है, बजट आने के बाद से जनता में उत्साह का माहौल है आमजन बजट की आगे आकर प्रशंसा कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि वे जिस क्षेत्र में भी जा रहे हैं, आमजन बजट की खुले दिल से सराहना कर कांग्रेस को आगामी चुनाव में भारी मतों से जिताने के लिए भी आश्वस्त कर रहा है।

अशोक गहलोत ने वित्त मंत्री के रूप में अपने मौजूदा कार्यकाल का पांचवा बजट पेश करने के बाद अपने गृह जिले जोधपुर के प्रवास के दौरान शनिवार को कहा था कि राजस्थान का बजट आदर्श बजट होने के कारण आने वाले विधानसभा चुनावों में दूसरी राज्य में भी इस बजट को आधार बनाकर ही अपना चुनाव घोषणापत्र तैयार करेंगे। गहलोत ने यह भी बताया था कि यह ऐसा बजट है जिसमें प्रदेश के सभी तबके के लोगों को ध्यान में रखकर उनके हित में कल्याणकारी योजनाओं की घोषणा की गई है। यही वजह है कि इस बजट की चारों ओर चर्चा हो रही है। इसका भरपूर स्वागत किया जा रहा है और जिस तरह से दूसरे राज्यों के अधिकारी यहां आकर इसका विश्लेषण कर रहे हैं, उससे इस बजट का महत्व प्रतिपादित हो ही जाता है। इस बजट में आम आदमी को ही नहीं, बल्कि उसके साथ किसानों को भी उनके बिजली के बिलों में भारी छूट दी गई है।

राजस्थान में ये है, बिजली की दर और सब्सिडी

50 यूनिट के उपभोग तक BPL के लिए 3.50 रुपए प्रति यूनिट की दर है। छोटे उपभोक्ताओं के लिए 3.85 रुपए और सामान्य घरेलू उपभोक्ताओं के लिए 4.75 रुपए प्रति यूनिट की दर है। इन तीनों श्रेणी के उपभोक्ताओं को सरकार की ओर से 100 फीसदी सब्सिडी दी जाती है। ऐसे में इन उपभोक्ताओं के बिजली बिल शून्य आ रहे हैं। 101 से 150 यूनिट के उपभोग पर 6.50 रुपए प्रति यूनिट की दर है। इसमें तीन रुपए की सब्सिडी सरकार की ओर से दी जा रही है। 300 यूनिट के उपभोग पर 7.35 रुपए की दर है जिसमें से दो रुपए प्रति यूनिट राज्य सरकार की ओर से सब्सिडी दी जा रही है। (वार्ता)

Rajasthan

दर्दनाक हादसा: राजस्थान में वैन-ट्रॉले की टक्कर में शादी में गए 9 दोस्तों की मौत, एक घायल

जयपुर। राजस्थान के झालावाड़ में हुए एक दर्दनाक हादसे में शादी के लिए मध्यप्रदेश गए नौ दोस्तों की मौत हो गई।बारात से लौटते समय हादसा हुआ। एक व्यक्ति गंभीर रूप से घायल है, यहां तेज रफ्तार मारुति वैन और ट्रक-ट्रॉला के बीच जोरदार भिड़ंत हुई। पुलिस अधिकारियों का कहना है कि हादसे का शिकार हुए […]

Read More
Loksabha Ran Politics Rajasthan

राजस्थान के चुनावी रण में योगी की जय जयकार

चित्तौड़गढ़ और जोधपुर में योगी आदित्यनाथ ने किया रोड शो, उमड़ा जनसैलाब राजसमंद में योगी आदित्यनाथ ने विशाल जनसमूह को किया संबोधित  बोले योगी, पहले चरण के तूफान ने कर लिया है मोदी जी को सत्ता सौंपने का प्रण योगी का आह्वान, ‘कांग्रेस को बना दीजिए इतिहास’ बेतहाशा गर्मी में भी यूपी के सीएम योगी […]

Read More
Rajasthan

जयपुर में मकान में आग लगने से एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत

जयपुर। राजस्थान की राजधानी जयपुर के विश्वकर्मा थाना क्षेत्र के जैसल्या गांव में गुरुवार सुबह एक मकान में अचानक आग लग जानें से तीन बच्चों सहित एक ही परिवार के पांच लोगों की जलने से मौत हो गई। पुलिस के आधिकारिक सूत्रों के अनुसार सुबह करीब साढ़े सात बजे मकान में अचानक आग लगने का […]

Read More