
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। 12 दिसंबर वर्ष 2012- शहीद पर जरा सी चूक ने उद्यान मंत्री राजकिशोर सिंह के बेटे शुभम की जान ले ली।
19 फरवरी 2023- पॉलीटेक्निक फ्लाईओवर से 120 की रफ्तार से आ रही बोलेरो बेकाबू होकर नीचे गिर गई और मौके पर तीन लोगों की मौत हो गई।
19 फरवरी 2023- हजरतगंज क्षेत्र स्थित परिवर्तन चौक के तेज़ रफ़्तार से जा रहा लक्जरी कार सवार ने ई- रिक्शा चालक को रौंद दिया और कुछ दूर तक घसीटते हुए लेकर चला गया, जिससे कैसरबाग निवासी चालक जीतू की मौके पर ही मौत हो गई।
यह कोई पहला मामला नहीं है इससे पहले भी कई दर्दनाक सड़क हादसे हुए जिसे देख लोगों के रोंगटे खड़े हो गए थे।
संबंधित विभाग भले ही सड़क पर बेतरतीब ढंग दौड़ रही बेलगाम वाहन और चालकों पर नकेल कसने के लिए तरह तरह की कवायदें शुरू की, कड़वा यह है कि इसके बावजूद सड़क हादसे में मौत होने का सिलसिला थम नहीं रहा है।
सावधान रहें
राजधानी में कई ऐसे स्थान हैं जहां की सड़कें खूनी हैं। ये वे जगह हैं जहां हर दूसरे तीसरे दिन बेलगाम वाहन किसी न किसी का जीवन लील लेते हैं। गौर करें तो बीते कुछ साल पहले ट्रैफिक पुलिस ने ही दस स्थानों ब्लैक स्पाट करार दिया था। इसके बावजूद स्थान चिन्हित कर हाथ पर हाथ धरे बैठा रहा, नतीजतन बेलगाम वाहन और चालकों पर अंकुश नहीं लगाया जा सका। चिन्हित स्थानों (ब्लैक स्पाट ) तकरीबन हर दूसरे तीसरे दिन हादसे हो रहे हैं। किसी घर का चिराग बुझ रहा है तो किसी की दुनिया उजड़ रही है।