
- कैंट क्षेत्र में संदिग्ध हालात में विवाहिता की हुई मौत का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। कैंट क्षेत्र स्थित निलमथा में विवाहिता की संदिग्ध हालात में हुई मौत के मामले में सैन्यकर्मी पति सहित चार लोगों के खिलाफ दहेज हत्या व मारपीट की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है। बिहार के दानापुर में तैनात सैन्यकर्मी मनीष कुमार 22 वर्षीय पत्नी तनु, पिता नागेन्द्र व सास सुमन के साथ राजधानी लखनऊ के कैंट क्षेत्र के निलमथा स्थित शाही नूर कालोनी में रहता है। रविवार सुबह पति से कहासुनी के बाद तनु की कमरे में आग लगने से संदिग्ध हालात में मौत हो गई थी।
बिहार के वैशाली हाजीपुर निवासी वीरेंद्र राय ने पुलिस को दी गई तहरीर में कहा कि वह अपनी हैसियत के मुताबिक दान दहेज देकर एक साल पहले मनीष कुमार के साथ शादी किया था।
आरोप है कि शादी के बाद से ही ससुराल वालों ने दहेज की मांग को लेकर तरह तरह की यातनाएं देते।
उन्होंने पुलिस को बताया कि दहेज के लिए दहेज़ लोभियों ने उनकी बेटी को जलाकर मौत की नींद सुला दिया। पुलिस के मुताबिक मृतका के पिता वीरेंद्र राय की तहरीर पर पति मनीष कुमार, ससुर नागेन्द्र व सास के खिलाफ धारा 498 ए, 303,506,304 बी, 3/4 डीपी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है। पुलिस का कहना है कि जांच के बाद दोषी पाए जाने पर आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा।