सोनू सूद के नाम पर लांच की गई देश की सबसे बड़ी थाली

मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सोनू सूद के नाम पर देश की सबसे बड़ी थाली लांच की गयी है। सोनू सोदू को जरूरतमंदों का मसीहा कहा जाता है। कोरोना काल में सोनू सूद ने जरूरतमदों की काफी मदद की थी। सोनू को लोग खूब पसंद करते हैं। सोनू सूद की दरियादिली के सभी मुरीद हैं। सोनू सूद सोशल मीडिया के जरिए दुनियाभर के लोगों के साथ जुड़े रहते हैं। अब सोनू सूद के नाम से देश की सबसे बड़ी थाली लांन्च की गई है। सोनू सूद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर साझा की है। इस तस्वीर में सोनू सूद सबसे बड़ी थाली के बराबर में खड़े हुए नजर आ रहे हैं।

सोनू ने फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि एक शाकाहारी आदमी के नाम देश का सबसे बड़ा प्लेट देखना वाकई अद्भुत है। इस बड़ी थाली में कुल 20 लोग एक साथ बैठकर खा सकते हैं। सोनू को यह अनोखा सम्मान हैदराबाद के जिसमत जेलमंडी ने दिया है। सूद के नाम पर ‘इंडियाज बिगेस्ट प्लेट’ का नाम रखा गया है। होटल के ऑफिशियल इंस्टाग्राम हैंडल ने सोनू सूद के सम्मान में लिखा, ‘सर आपका दिल सबसे बड़ा है। हमें इस थाली के लिए आपसे बेहतर नाम नहीं मिल सकता था। हैदराबाद में आने के लिए आपका बहुत धन्यवाद, हम सभी को बेहद खुशी हुई कि आप यहां हमारे बीच आए।

रेस्तरां की हर ब्रांच पर होगी एवेलेबल

सोनू सूद के नाम से तैयार की गई इस थाली की बात करें तो ये इंडिया की सबसे बड़ी थाली तो है ही साथ ही ये दुनिया की पहली अनलिमिटेड मंडी प्लेट है। ये प्लेट निकाली है जेल थीम के साथ अपना रेस्तरां चलाने वाले गिस्मत अरेबिक मंडी रेस्तरां ने। इस थाली का लॉन्च इवेंट कोंडापुर ब्रांच में किया गया जिसमें सोनू सूद के अलावा एक्टर हिमाजा और इंस्टाग्रामर पद्दु पद्मावति भी मौजूद थीं।

सोनू सूद नजर आए खुश

एक्टर के नाम पर लॉन्च हुई इस थाली की सबसे बड़ी खासियत ये है कि ये इस रेस्तरां के सभी ब्रांच में मौजूद है। इसकी लेंथ आठ फिट की है और इसमें करीब 20 लोग एक साथ बैठकर स्वादिष्ट व्यंजनों का लुत्फ उठा सकते हैं। सोनू ने इस बारे में बात करते हुए कहा-हैदराबाद स्वादिष्ट और यूनिक पकवानों का घर है। फूड लवर्स को एक ही थाली में ज्यादा से ज्यादा व्यंजनों का जायका देने के लिए इस बड़ी थाली के कॉन्सेप्ट को ऐसे इनोवेटिव तरीके से लाया गया है। जैसा शायद पहले आजतक किसी ने ना सोचा हो सोनू सूद अपने नाम से इस थाली के लॉन्च के दौरान काफी खुश नजर आए।

Entertainment

वरुण-जाह्नवी अभिनीत फिल्म ‘बवाल’ होगी छह अक्टूबर को रिलीज

नई दिल्ली। ‘छिछोरे’ फिल्म के साथ अपनी सफल पारी खेलने के बाद, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और नितेश तिवारी एक बार फिर वरुण धवन और जान्हवी कपूर के साथ अपनी अगली फिल्म ‘बवाल’ लेकर आ रहे हैं। फिल्म के लिए उत्साह को लगातार कायम रखते हुए इसके निर्माताओं ने बुधवार को सिनेमाघरों में इस फिल्म के […]

Read More
Entertainment

झैन शॉ की माँ ने अपने बेटे के किसिंग सीन देखकर, ऐसे किया रियाक्ट

इंदौर। झैन शॉ, जिन्होंने हालिया समय में नेटफ्लिक्स के सबसे लोकप्रिय शो क्लास में वीर आहूजा की भूमिका निभाई थी, हालाँकि अपने डेब्यू परफॉरमेंस के लिए चारों ओर से प्रशंसा और प्यार बटोर रहे है, लेकिन सबसे इंट्रेस्टिंग प्रतिक्रिया उनकी माँ की रही हैं, वह भी उनके किसिंग सीन के लिए। दिल्ली के एलिट स्कूलों […]

Read More
Entertainment Sports

सोहेल खान की टीम मुंबई हीरोज का मुकाबला मनोज तिवारी की टीम भोजपुरी दबंग के साथ 24 मार्च को विशाखापट्टनम में होगा

मुंबई। सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग (CCL) अपने अंतिम चरण में पहुंच गया है। सेमीफाइनल और फाइनल मैच मार्च महीने की 24 और 25 तारीख को विशाखापट्टनम विजाग के डॉ. वाईएस राजशेखर रेड्डी स्टेडियम में होंगे। इस मौके पर सेलिब्रिटी क्रिकेट लीग के संस्थापक व निर्माता विष्णुवर्धन इंदुरी ने सेमीफाइनल के पोस्टर का अनावरण किया। उन्होंने कहा, […]

Read More