
प्रतापगढ़। आयुष्मान के एक मरीज ने मुख्यमंत्री और डिप्टी सीएम को शिकायती पत्र भेजकर मेडिकल कॉलेज के चिकित्सक पर रुपये लेकर ऑपरेशन करने व धमकी देने का आरोन लगाया है। अंतू के भदौसी गांव निवासी मोहम्मद इकरार ने मुख्यमंत्री, स्वास्थ्य मंत्री, जिलाधिकारी, सीएमओ सहित अन्य अफसरों के पास शिकायती पत्र भेजकर आरोप लगाया है कि 14 दिसंबर को हादसे में उसका दोनों पैर टूट गए।
मेडिकल कॉलेज में इलाज के लिए पहुंचने पर गोल्डन कार्ड देखने के बाद भी उसका उपचार नहीं किया गया। हालांकि बाद में 25 हजार रुपये लेकर ऑपरेशन किया गया। ऑपरेशन के बाद उसका बायां पैर टेढ़ा हो गया। टूटी हुई हड्डी साफ-साफ दिखाई पड़ रही है। अधिकारियों से शिकायत करने पर उसे धमकी मिल रही है। सीएमएस डॉ. सुरेश सिंह का कहना है कि उनके पास किसी ने कोई शिकायत नहीं की है।