
स्वास्थ्य कैंप में 350 लोगों के स्वास्थ्य परीक्षण के साथ वितरित किया गया नि:शुल्क दवा व चश्मा
प्रतापगढ़। दो दिवसीय पांचवा शिवाला महोत्सव का शुक्रवार को वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ भगवान भोलेनाथ के पूजन-अर्चन व नि:शुल्क स्वास्थ्य शिविर का फीता काटकर उद्घाटन कर शुभारंभ हुआ। उक्त अवसर पर बतौर अतिथि के रूप में शिवाला महोत्सव के संरक्षक पूर्व विधायक अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राजकुमार पाल व समाजसेवी रोशन लाल उमरवैश्य के साथ आर्थोपेडिक सर्जन डॉक्टर जेपी वर्मा ने संयुक्त रूप से किया। कार्यक्रम में पहुंचे अतिथियों का स्वागत कुमार धीरेंद्र शुक्ल व कार्यक्रम के संयोजक शिवेश शुक्ला एडवोकेट द्वारा किया गया। इस दौरान अतिथियों ने आयोजित कार्यक्रम की प्रशंसा करते हुए कहा कि गरीबों की सेवा व सहायता से बड़ा कोई पुण्य नहीं है। लोगों ने कहा कि आयोजित महोत्सव में स्वास्थ शिविर के माध्यम से लोगों को खासकर ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को काफी मदद मिलेगी।
स्वास्थ्य विभाग एवं आयुर्वेद विभाग द्वारा स्वास्थ्य शिविर में आए हुए मरीजों की जांच के साथ नि:शुल्क दवा का वितरण किया गया। इस मौके पर चिलबिला के पूर्व सभासद संतोष दूबे, भाजपा नेता डब्बू सिंह,वरिष्ठ पत्रकार गिरजेश त्रिपाठी, अजीत शर्मा, डीपी इंसान, जिला पंचायत सदस्य पूनम इंसान,भाजपा नेत्री पिंकी दयाल,शिशिर खरे, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के महामंत्री राजेश मिश्र, दयाशंकर शुक्ल के साथ अन्य शामिल रहे। महोत्सव में आयोजित स्वास्थ्य शिविर में राजकीय आयुर्वेदिक चिकित्सालय रामापुर प्रभारी चिकित्साधिकारी डा. अवनीश पाण्डेय, डां० नायाब अंसारी, डा लवकुश, डा अश्वनी मिश्र, नेत्र परीक्षण अधिकारी सी एम शुक्ल द्वारा मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर निःशुल्क दवा वितरित की गयी। इस मौके पर डा अवनीश पाण्डेय ने डायबिटीज, बीपी जैसे बीमारी से बचने के लिए आयुर्वेदिक जीवनशैली अपनाने एवं भोजन मे कैल्शियम आयरन युक्त, कम ग्लायसिमिक इंडेक्स और अधिक फाइबर वाले मोटे अनाज बाजरा, बाजरा, रागी, सांवा, जैसे, खाने की सलाह दी।
नेत्र परीक्षण अधिकारी सी एम शुक्ल ने बताया कि मोबाइल एवं टीवी का अधिक प्रयोग करने से आँखों की रोशनी पर असर पड़ता है।लगातार मोबाइल के प्रयोग से बचने की सलाह दी। शिविर में नेत्र परीक्षण कर निःशुल्क चश्मे का वितरण किया गया।
शिविर मे कुल 350 मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। स्वास्थ्य शिविर में पंडित शिव नायक जन स्वास्थ्य सामाजिक विकास समिति का सराहनीय सहयोग रहा।शिविर में फार्मासिस्ट अशोक कुमार पाण्डेय, अनिल कुमार पाण्डेय, हरि शंकर सिंह,शैलेश दुबे, अलोक शुक्ल, योग प्रशिक्षक राकेश कुमार मौजूद रहे। अंत में आए हुए सभी अतिथियों आगंतुकों के प्रति महोत्सव के आयोजक परमानंद मिश्र ने आभार व्यक्त करते हुए सभी चिकित्सकों को सम्मान पत्र प्रदान कर सम्मानित किया।