हैदराबाद के पास गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

हैदराबाद । विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद जाने वाली गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। ट्रेन के डिब्बे बुधवार सुबह हैदराबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर बीबीनगर और घटकेसर रेलवे स्टेशनों के बीच अंकुशपुर के पास पटरी से उतरे। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने कहा, कि किसी भी यात्री के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। हमने पटरी से उतरे डिब्बों को अलग करने के बाद उसी ट्रेन से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। रेल डिब्बों के पटरी से उतरने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा, कि हमने रेलवे सुरक्षा अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। हम वर्तमान में रेलवे ट्रैक की मरम्मत में लगे हुए हैं और इसके बुधवार रात तक पूरा होने की उम्मीद है। बताया गया है  रेलवे ने एक हेल्पलाइन खोली है। नंबर 040 27786666 है। मंगलवार को 17.20 बजे विशाखापत्तनम से रवाना हुई ट्रेन को 05.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचना था। ट्रेन के पटरी से उतरने से काजीपेट और सिकंदराबाद के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेल प्रशासन पटरी को दुरुस्त करने में लगा हुआ है।

बताया गया है कि वहीं, 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया एवं एक का मार्ग बदल दिया गया है। उसने कहा कि ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गये, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। बयान के अनुसार, पटरी से उतरे डिब्बों को वहीं छोड़कर यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य डिब्बों में समायोजित कर आगे भेजा जा रहा है। बयान के मुताबिक, 15 फरवरी के लिए जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें ट्रेन संख्या 07791 कचेगुडा-नदीकुडे, 07792 नदीकुडे-कचेगुडा, 07462 सिकंदराबाद-वारंगल, 07463 वारंगल-हैदराबाद, 12706 सिकंदराबाद-गुंटूर, 12705 गुंटूर-सिकंदराबाद और 17645 सिकंदराबाद-रिपल्ले हैं। इसके साथ ही 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रदद् किया गया है।

National

चुनावी बॉन्ड को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर सुनवाई 11 अप्रैल को

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने मंगलवार को चुनावी बॉन्ड योजना की वैधता को चुनौती देने वाली याचिकाओं पर विचार के लिए पांच न्यायाधीशों की संविधान पीठ को भेजने के मसले पर 11 अप्रैल को सुनवाई के लिए सहमति व्यक्त की। मुख्य न्यायाधीश डी. वाई. चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति पी. एस. नरसिम्हा की पीठ ने संबंधित पक्षों […]

Read More
National

CDP द्वारा हिंदुस्तान जिंक सप्लायर एंगेजमेंट लीडर के रूप में सम्मानित

लखनऊ । हिंदुस्तान जिंक को ग्लोबल एनवायरनमेंटल नॉट-फॉर-प्रॉफिट चैरिटी CDP द्वारा सप्लायर एंगेजमेंट लीडर के रूप में सम्मानित किया गया है। कंपनी को जलवायु परिवर्तन पर आपूर्तिकर्ता जुड़ाव के लिए मूल्यांकन किए गए शीर्ष आठ प्रतिशत में स्थान दिया गया है। यह मान्यता सस्टेनेबिलिटी के प्रति कंपनी की दृढ़ प्रतिबद्धता और कार्बन उत्सर्जन को कम […]

Read More
National

Proceedings Adjourned Till Monday: संसद में भाजपा और कांग्रेस के बीच जमकर टकराव, विपक्ष ने केंद्र खिलाफ की नारेबाजी, सोनिया, खड़गे और राहुल भी हुए शामिल

राजधानी दिल्ली में सोमवार से बजट के दूसरे सत्र के दौरान संसद के दोनों सदनों की कार्यवाही शुरू हुई। बजट सत्र के प्रथम चरण में फरवरी महीने में कांग्रेस समेत विपक्ष अडानी मुद्दे पर केंद्र सरकार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को घेरता रहा और जमकर हंगामा किया था। लेकिन अब भाजपा के सांसद और मंत्री […]

Read More