हैदराबाद के पास गोदावरी एक्सप्रेस के छह डिब्बे पटरी से उतरे, बाल-बाल बची यात्रियों की जान

हैदराबाद । विशाखापत्तनम से सिकंदराबाद जाने वाली गोदावरी एक्सप्रेस ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गए। इस हादसे में यात्रियों की जान बाल-बाल बच गई। ट्रेन के डिब्बे बुधवार सुबह हैदराबाद से करीब 40 किलोमीटर दूर बीबीनगर और घटकेसर रेलवे स्टेशनों के बीच अंकुशपुर के पास पटरी से उतरे। दक्षिण मध्य रेलवे के महाप्रबंधक अरुण कुमार जैन ने कहा, कि किसी भी यात्री के हताहत होने या घायल होने की सूचना नहीं है। हमने पटरी से उतरे डिब्बों को अलग करने के बाद उसी ट्रेन से यात्रियों को गंतव्य तक पहुंचाने की व्यवस्था की है। रेल डिब्बों के पटरी से उतरने के सही कारण का पता नहीं चल पाया है।

उन्होंने कहा, कि हमने रेलवे सुरक्षा अधिकारियों को जांच के आदेश दिए हैं। हम वर्तमान में रेलवे ट्रैक की मरम्मत में लगे हुए हैं और इसके बुधवार रात तक पूरा होने की उम्मीद है। बताया गया है  रेलवे ने एक हेल्पलाइन खोली है। नंबर 040 27786666 है। मंगलवार को 17.20 बजे विशाखापत्तनम से रवाना हुई ट्रेन को 05.10 बजे सिकंदराबाद पहुंचना था। ट्रेन के पटरी से उतरने से काजीपेट और सिकंदराबाद के बीच ट्रेनों की आवाजाही प्रभावित हुई है। रेल प्रशासन पटरी को दुरुस्त करने में लगा हुआ है।

बताया गया है कि वहीं, 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रद्द किया गया एवं एक का मार्ग बदल दिया गया है। उसने कहा कि ट्रेन के छह डिब्बे पटरी से उतर गये, लेकिन कोई हताहत नहीं हुआ। बयान के अनुसार, पटरी से उतरे डिब्बों को वहीं छोड़कर यात्रियों को उसी ट्रेन के अन्य डिब्बों में समायोजित कर आगे भेजा जा रहा है। बयान के मुताबिक, 15 फरवरी के लिए जिन ट्रेनों को रद्द किया गया उनमें ट्रेन संख्या 07791 कचेगुडा-नदीकुडे, 07792 नदीकुडे-कचेगुडा, 07462 सिकंदराबाद-वारंगल, 07463 वारंगल-हैदराबाद, 12706 सिकंदराबाद-गुंटूर, 12705 गुंटूर-सिकंदराबाद और 17645 सिकंदराबाद-रिपल्ले हैं। इसके साथ ही 14 ट्रेनों को आंशिक रूप से रदद् किया गया है।

Chhattisgarh National Religion

विशेष: रामनवमी के पावन अवसर पर रामनाम को पूर्णतया समर्पित, “रामनामी” संप्रदाय का जिक्र बेहद जरूरी

शाश्वत तिवारी छत्तीसगढ़ के जांजगीर के एक छोटे गांव चारपारा से स्थापित हुआ “रामनामी” संप्रदाय भले ही बहुत बड़ी संख्या के अनुयायियों वाला न हो, फिर भी जो है, जितना है, वह अद्भुत है। इस संप्रदाय के लोग पूरे शरीर पर राम नाम का गोदना गोदवा कर रहते हैं। शरीर पर सफेद वस्त्र पहनते हैं, […]

Read More
National

बड़ी घटनाः झेलम में पलटी नाव, कइयों के मरने की मनहूस खबर

बचाव दल की पूरी टीम झेलम पर तैनात, पक्की खबर आने का इंतजार श्रीनगर। नवरात्रि के आखिरी दिन बड़ी मनहूस खबर आई है। खबर है कि मां के दरबार से कुछ दूरी पर स्थित श्रीनगर जिले में एक बड़ा हादसा हो गया। इस हादसे में कई लोगों के मरने की खबर है। प्रशासनिक सूत्रों के […]

Read More
National Uncategorized

जीत के लिए दम भरते दावेदार,  विपक्ष के दावे में कितना है दम

  मधुकर त्रिपाठी| देश धीरे धीरे लोकसभा चुनाव की ओर आगे बढ़ रहा है। बीजेपी ने इस लोकसभा चुनाव में अपने लिए 370 से ज्यादा सीटें जीतने का लक्ष्य रखा है। मोदी और उनकी टीम जिस तरह के बयान दे रहे हैं उससे तो यह साफ हो जाता है कि वे अपने प्रचंड जीत के […]

Read More