दक्षिण अफ्रीका ने न्यूजीलैंड पर जीत के साथ की वापसी

पार्ल। दक्षिण अफ्रीका ने पिछले मैच की हार से वापसी करते हुए आईसीसी महिला टी20 विश्व कप 2023 के अपने दूसरे मैच में न्यूजीलैंड को 65 रन से रौंद दिया। मेजबान टीम ने सोमवार को खेले गये ग्रुप-ए मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 132 रन बनाये, जिसके जवाब में न्यूजीलैंड 67 रन पर ऑलआउट हो गई। दक्षिण अफ्रीका ने पार्ल के बोलैंड पार्क पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। शुरुआती झटके लगने के बाद क्लो ट्रायोन ने 34 गेंद पर छह चौकों के साथ 40 रन बनाकर दक्षिण अफ्रीका को सम्मानजनक स्कोर तक पहुंचाया।

इसके अलावा नादिन डी क्लर्क ने नाबाद 28 रन बनाए जबकि कप्तान सुने लूस ने 22 रन की पारी खेली। दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजों ने कसी हुई गेंदबाजी के साथ इस छोटे स्कोर की रक्षा की। लक्ष्य का पीछा करने उतरी न्यूजीलैंड के आठ बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा भी नहीं छू सके, जबकि कप्तान सोफी डिवाइन सर्वाधिक 16 रन ही बना सकीं। इसके अलावा एमिलिया केर ने 10 रन और जेस केर ने 11 रन का योगदान दिया।

नॉनकुलुलेको म्लाबा ने दक्षिण अफ्रीकी गेंदबाजी की अगुवाई करते हुए अपने चार ओवरों में सिर्फ दस रन देकर तीन विकेट लिए। इसके अलावा ट्रायोन (तीन ओवर, 12 रन) और मारिज़ाने कैप (2.1 ओवर, 13 रन) ने दो-दो विकेट लिये, जबकि शबनम इस्माइल और आयाबोंका खाका को एक-एक सफलता हासिल हुई। दक्षिण अफ्रीका एक जीत और एक हार के साथ ग्रुप-ए में तीसरे स्थान पर है, जबकि न्यूजीलैंड अपने दोनों मुकाबले हारने के कारण तालिका में पांचवें और अंतिम स्थान पर है। (वार्ता)

Sports

लिवरपूल मिडफील्डर लीवा ने दिल की बीमारी के बाद संन्यास लिया

पोर्तो एलेग्रे। ब्राजील, लिवरपूल और लाज़ियो के पूर्व मिडफील्डर 36 वर्षीय लुकास लीवा ने नियमित चिकित्सा परीक्षणों में दिल की बीमारी का पता लगने के बाद शुक्रवार को फुटबॉल से संन्यास लेने की घोषणा की। उन्होंने ब्राजील के क्लब ग्रेमियो में संवाददाता सम्मेलन में यह घोषणा की। उन्होंने 2005 में इस क्लब से अपने करियर […]

Read More
Sports

पैदलचाल : विकास, परमजीत ने ओलंपिक 2024 में जगह बनायी

नोमी/जापान। भारत के 20 किलोमीटर पैदल चालक विकास सिंह और परमजीत सिंह बिष्ट ने रविवार को यहां एशियाई चैंपियनशिप में पदक जीतते हुए पेरिस ओलंपिक 2024 और विश्व चैंपियनशिप 2023 के लिये क्वालीफाई कर लिया। विकास (एक घंटा, 20 मिनट, पांच सेकंड) और परमजीत (एक घंटा 20 मिनट, आठ सेकंड) ने 20 किलोमीटर पैदलचाल की […]

Read More
Sports

धोनी-युवराज के बाद भारत को मिला नम्बर-पांच का हीरो

विश्वकप फ़तह में निभा सकता है बड़ा रोल ओपनिंग विकल्प के साथ-साथ मध्यम क्रम की रीढ़ बन सकते हैं राहुल गजेंद्र चंद मुम्बई। कभी भारतीय टीम के सलामी बल्लेबाज़ रहे लोकेश राहुल इन दिनों मध्यम क्रम के शानदार बैट्समैन साबित हो रहे हैं। उन्होंने एक दिन पहले यानी शुक्रवार को आस्ट्रेलिया के ख़िलाफ़ 75 रनों […]

Read More