
भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच अगले महीने एक मार्च को हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला स्टेडियम में खेले जाने वाला तीसरे टेस्ट को शिफ्ट कर दिया गया है। अब भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच चल रहे बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का तीसरा टेस्ट इंदौर के होलकर स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई ने धर्मशाला की आउटफील्ड खराब होने की वजह से यह फैसला लिया। बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी का यह मैच पहले हिमाचल क्रिकेट एसोसिएशन के धर्मशाला स्टेडियम में एक से पाच मार्च के बीच खेला जाना था।धर्मशाला हिमाचल प्रदेश का हिल स्टेशन है जो ऊंचाई पर स्थिति है और ये क्रिकेट स्टेडियम दुनिया के सबसे खूबसूरत क्रिकेट नजारों में एक को पेश करता है। यहां पर टेस्ट मैच देखना कई दर्शकों का सपना भी था जो अब पूरा नहीं हो पाएगा।
बीसीसीआई ने सोमवार को बताया कि ज्यादा सर्दी होने के कारण धर्मशाला स्टेडियम की आउटफिल्ड तैयार नहीं हुई है। इस वजह से वेन्यू को इंदौर शिफ्ट किया गया है।खेल को धर्मशाला से शिफ्ट करने का फैसला बोर्ड के निरीक्षण पैनल की रिपोर्ट के बाद लिया गया है। पैनल ने 11 फरवरी को मैदान का दौरा किया और आउटफील्ड पर कई तरह की अव्यवस्थित चीजे देखीं, जिसे हाल ही में हिमाचल प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन (एचपीसीए) द्वारा एक नई जल निकासी प्रणाली स्थापित करने के लिए फिर से बिछाया गया था। बता दें कि नागपुर में खेले गए पहले टेस्ट में ऑस्ट्रेलिया को तीन दिन के अंदर पारी और 132 रन से हराकर बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में भारत 1-0 से आगे है। दूसरा टेस्ट 17 फरवरी से दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों के बीच चौथा मैच नौ मार्च को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा।