
किए गए 62576 वादों का निस्तारण
नन्हें खान
देवरिया। राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देशानुसार एवं माननीय जनपद न्यायाधीश/अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जे0पी यादव के अध्यक्षता में आज सुबह 10.00 बजे राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य आयोजन किया गया। उक्त अवसर पर जनपद न्यायाधीश जे0पी यादव, राष्ट्रीय लोक अदालत के नोडल अधिकारी अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश संजय कुमार सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण देवरिया के सचिव /अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दुबे , मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्रीमती मंजू कुमारी व अन्य सम्मानित न्यायाधीशगणों द्वारा फीता काटकर एवं मॉ सरस्वती प्रतिमा का माल्यार्पण एवं द्विप प्रज्जवलन के साथ राष्ट्रीय लोक अदालत का भव्य शुभारम्भ किया गया।
उक्त अवसर पर जनपद न्यायाधीश के कुशल निर्देशन में जनपद के समस्त सम्मानित न्यायिक अधिकारियों एवं अन्य विभागों द्वारा कुल मिलाकर 62576 मामलों का निस्तारण किया गया। प्रतिकर, जुर्माना एवं अन्य मामलों में कुल मु0- (214517601) इक्कीस करोड पैंतालीस लाख सत्रह हजार छ सौ एक/-रूपये की धनराशि का सेटलमेण्ट किया गया। इस लोक अदालत में मुख्य रूप से समस्त सम्मानित न्यायाधीशगण, अधिवक्तागण, वादकारीगण तथा सामान्य जनता उपस्थित रही। माननीय जनपद न्यायाधीश जे0पी0 यादव के अथक प्रयास से इस लोक अदालत का सफल आयोजन सम्पन्न हुआ तथा इसके लिए अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश अशोक कुमार दूबे/ सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।