राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर बच्चों को खिलाई गई पेट के कीड़े मारने की दवा

अवश्य खायें पेट के कीड़े मारने की दवा : DM


 

नन्हें खान


देवरिया। राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस के अवसर पर शुक्रवार को जिले में एक से 19 वर्ष आयुवर्ग के लोगों को पेट के कीड़े मारने की दवा खिलाने के लिए विशेष अभियान चलाया गया। जिले के समस्त विद्यालयों व आंगनबाड़ी केंद्रों में दवा सेवन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रशिक्षित कर्मी की देखरेख में बच्चों को उनके उम्र के हिसाब से निर्धारित मात्रा में एल्बेंडाजोल दवा का सेवन कराया गया। आदर्श प्राथमिक विद्यालय रुच्चापार में  कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने किया।

जिलाधिकारी, CDO रवींद्र कुमार और CMO डॉ. राजेश झा ने स्वयं भी एल्बेंडाजोल दवा का सेवन किया और बच्चों तथा उनके अभिभावकों को आश्वस्त किया कि दवा पूरी तरह सुरक्षित है। इसके पश्चात विद्यालय के सभी बच्चों को दवा का सेवन कराया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि दूषित पेयजल व अशुद्ध खानपान व शारीरिक स्वच्छता के प्रति उदासीनता के कारण बच्चों के पेट में कीड़े पनपने की संभावना अधिक होती। निर्धारित समयांतराल पर कृमिनाशक दवा के सेवन से इससे बचा जा सकता है। उन्होंने बढ़-चढ़ कर अभियान में भाग लेते हुए दवा सेवन के प्रति बच्चों को प्रोत्साहित किया। उन्होंने बच्चों को जीवन में मनचाही सफलता हासिल करने के लिये प्रेरित व प्रोत्साहित किया। CDO रवींद्र कुमार ने कहा कि यह राष्ट्रीय स्तर का अभियान है। प्रत्येक बच्चे को जो लक्षित आयु वर्ग में है, को यह गोली जरूर खिलाई जानी है।

इस गोली को खिलाने से बच्चों को कृमि जनित बीमारियों से बचाया जा सकता है। अभियान के संबंध में जानकारी देते हुए CMO डॉ. राजेश झा ने कहा कि राष्ट्रीय कृमि मुक्ति दिवस पर जिले में एक से 19 साल तक के 14.81 लाख बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य निर्धारित है। उन्होंने बताया कि 10 फरवरी को संचालित अभियान में दवा सेवन से वंचित बच्चों को दवा का सेवन सुनिश्चित कराने के उद्देश्य से 13 से 15 फरवरी को दोबारा मापअप राउंड का संचालन करते हुए छूटे हुए बच्चों को दवा का सेवन कराया जायेगा। कार्यक्रम में बीएसए हरीचंद्र नाथ, एबीएसए नवनीत कुमार चौबे,  ACMO डॉ. बीपी सिंह, DPM पूनम, DCPM राजेश गुप्ता, विद्यालय के प्रधानाचार्य नित्यानंद चौबे सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

इसी क्रम में DM ने स्मार्ट विद्यालय का किया निरीक्षण

जिलाधिकारी जितेंद्र प्रताप सिंह ने आदर्श प्राथमिक विद्यालय, रुच्चापार का निरीक्षण किया। विद्यालय में सोलर लाइट, वाटर प्यूरीफायर, बच्चों के खेलने के लिए झूले, पोषण वाटिका, आंगनबाड़ी केंद्र, कक्षाओं में उपलब्ध सुविधा पर DM ने प्रसन्नता व्यक्त की और स्मार्ट क्लास के तहत स्थापित एंड्रॉयड स्क्रीन पर पूरी टीम को बधाई का संदेश दिया। DM ने मिड-डे-मील किचन का भी निरीक्षण किया। इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि यह देखना सुखद है कि किस प्रकार से कुछ माह पूर्व तक अत्यंत जीर्ण-शीर्ण अवस्था में पड़े रहने वाले विद्यालय का CDO रवींद्र कुमार ने  स्वयं के प्रयत्नों एवं जनसहयोग से कायाकल्प किया है। उन्होंने CDO को उनके प्रयत्नों के लिए बधाई दी। उन्होंने अन्य अधिकारियों को CDO से प्रेरणा लेकर गोद लिए विद्यालयों को स्मार्ट विद्यालयों में तब्दील करने की नसीहत भी दी।

Purvanchal

भारत-नेपाल सीमा पर नेपाली युवक के कार से भारी मात्रा में विस्फोटक और 17 किलो चरस बरामद

उमेश तिवारी नौतनवा/महराजगंज। भारत-नेपाल सीमा पर चेकिंग के दौरान SSB  जवानों ने भारी मात्रा में विस्फोटक बरामद किया है। यह विस्फोटक भारत से नेपाल ले जाया जा रहा था। SSB  ने विस्फोटक ले जा रहे नेपाली युवक को दबोच लिया है। वहीं SSB  ने नेेपाल से तस्करी कर कार द्वारा नेपाल लाए जा रहे 17 […]

Read More
Purvanchal

मारपीट में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत, SO समेत पांच सस्पेंड

उमेश तिवारी नौतनवां/महराजगंज। महराजगंज जिले के कोठीभार थाने के बसडीला गांव में दो पक्षों के बीच जबरदस्त मार–पीट में घायल दो लोगों की इलाज के दौरान मौत हो गई। घटना के बाद मौके पर भारी पुलिस बल की तैनाती कर दी गई है। बीते रविवार की शाम थाना कोठीभार के ग्राम बसडीला में पटेल परिवार में […]

Read More
Purvanchal

बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति संवारेगी बच्चों का भविष्य को लेकर बैठक संपन्न

ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति संवारेगी बच्चों का भविष्य – राकेश मद्धेशिया, ब्लाक प्रमुख नौतनवां उमेश तिवारी नौतनवां/महराजगंज। महराजगंज जिले के नौतनवां ब्लाक सभागार में मिशन वात्सल्य योजना के तहत ब्लाक बाल कल्याण एवं संरक्षण समिति की बैठक ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया की अध्यक्षता एवं खण्ड विकास अधिकारी अमरनाथ पाण्डेय की उपस्थिति में सम्पन्न […]

Read More