पिता के दूसरी शादी करने से नाराज बेटों ने कुल्हाड़ी व सब्बल से मारा, मौत

उमेश तिवारी


नौतनवा। महराजगंज जिले के सिंदुरिया थाना क्षेत्र के कसमरिया गांव में पिता के दूसरी शादी करने से नाराज दो बेटों ने धारदार हथियार कुल्हाड़ी व सब्बल हमला कर दिया। गंभीर रूप से घायल पिता को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत नाजुक देख मेडिकल कालेज रेफर कर दिया। परिजन मेडिकल कॉलेज के बजाय शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराये, जहां कुछ घंटे के बाद पिता की मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। CO निचलौल सूर्यबली मौर्य व सिंदुरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। हत्या में प्रयुक्त धारदार हथियार को कब्जे में ले लिया।

पिता के हत्यारोपित दोनों पुत्र फरार हैं। पुलिस उनकी गिरफ्तारी के लिए दबिश दे रही है। घटना बुधवार की देर रात की है। सिंदुरिया थाना क्षेत्र निवासी इसराइल (55) पहली पत्नी की मौत के बाद दस माह पहले कोठीभार थाना क्षेत्र के बेलवा महंथ गांव की रहने वाली राबिया नाम की महिला की शादी किया था। पहली पत्नी से दो बेटे हैं। बड़ा बेटा रफीक (25) व दूसरा बेटा सलीम (23) साल का है। रफीक की शादी हो चुकी है। सलीम की अभी शादी नहीं हुई है। दूसरी पत्नी राबिया से अभी कोई औलाद नहीं है। सलीम एक सप्ताह पहले ही दुबई से कमाकर लौटा है। इसराइल व रफीक दोनों घर पर ही सिलाई का काम करते थे। पिता की दूसरी शादी करने से दोनों बेटे नाराज चल रहे थे।

कई बार विवाद भी हो चुका था। रफीक अपनी पत्नी व बच्चों को ससुराल पहुंचा दिया था। सिंदुरिया पुलिस को तहरीर देकर इसराइल की दूसरी पत्नी राबिया ने बताया कि बुधवार की रात खाना खाने के बाद इसराइल सोया था। वह घर में ही दूसरे स्थान पर सोई थी। रात में रफीक व सलीम ने कुल्हाड़ी व सब्बल से बिस्तर पर सो रहे इसराइल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया। इससे वह लहूलुहान हो गया। घटना के बाद दोनों आरोपित बेटे फरार हो गए। शोर शराबा पर आस-पास के लोग एकत्र हो गए। एंबुलेंस बुलाकर रात में ही इसराइल को इलाज के लिए जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सकों ने हालत गंभीर देख मेडिकल कालेज गोरखपुर रेफर कर दिया, लेकिन परिजन शहर के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराए।

जहां आधी रात के करीब इसराइल की मौत हो गई। परिजनों ने सिंदुरिया पुलिस को फोन कर घटना की सूचना देने का प्रयास किया लेकिन बात नही हो पाई। इसके बाद कोतवाली पुलिस को जानकारी दी गई। कोतवाली पुलिस अस्पताल ने पहुंच शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल के मोर्चरी में भेज दिया। सिंदुरिया पुलिस को घटना की जानकारी दी। गुरुवार की सुबह CO निचलौल सूर्यबली मौर्य व सिंदुरिया थाना के प्रभारी निरीक्षक नासिर हुसैन कसमरिया गांव पहुंच घटना स्थल का निरीक्षण किए। खून से सनी कुल्हाड़ी व सब्बल को कब्जे में लेकर पुलिस चली गई।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More