
- एक फरवरी को बदमाशों ने किया था अगवा
- शव कुएं से बरामद, तीन को पुलिस ने दबोचा
- कार, मोबाइल फोन व घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद
- मोहनलालगंज क्षेत्र में हुई घटना का मामला
ए अहमद सौदागर
लखनऊ। राजधानी लखनऊ के मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित हुलास खेड़ा गांव निवासी लापता कार मालिक राम अचल कोरी की तलाश में पुलिस खाक छानती रही और बदमाशों ने उसे मारकर शव कुएं में फेंक दिया। इस मामले में पुलिस ने तीन लोगों को दबोचकर पूछताछ करने के कारण, जला मोबाइल फोन, घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड बरामद कर लिया है।
पूरे घटनाक्रम पर एक नजर
मोहनलालगंज क्षेत्र स्थित हुलास खेड़ा गांव निवासी (32) राम अचल कोरी मारूति कार चलाकर अपने परिवार का जीवन यापन करते थे। बताया जा रहा है कि हमेशा की तरह राम अचल एक फरवरी 2023 को घर कार लेकर निकले, लेकिन वह वापस नहीं लौटे। घर वापस न लौटने पर पत्नी ने इसकी सूचना पुलिस को को दी। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज के मुताबिक गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच-पड़ताल की गई तो पता चला कि तीन लोग मारूति कार बुक कर ले गए थे।
उन्होंने बताया कि सुबूत मिलते ही इंस्पेक्टर मोहनलालगंज कुलदीप दुबे व सर्विलांस टीम ने संदेह के घेरे में आए राम सफल, मोहदी व सचिन नाम के शख्स को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई तो वे अपना जुर्म इकबाल करते हुए कहा कि उन्हें पैसों की जरूरत थी जिसे लेकर कार मालिक राम अचल की हत्या कर शव को कुएं में फेंक दिया है। यह सुनते ही पुलिस सकते में आ गई और आनन फानन हिरासत में लिए गए बदमाशों की निशानदेही पर शव को बरामद कर लिया। पुलिस उपायुक्त दक्षिणी राहुल राज का कहना है कि हिरासत में लिए गए तीनों ने बताया कि कार को एक लाख रुपए में गिरवी रख दिया था। पुलिस ने घटना में इस्तेमाल लोहे की रॉड, मृतक का जला मोबाइल फोन व कार बरामद कर लिया है। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल कर रही है।