
गौतम बुद्ध का दर्शन पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात: मोरारी बापू
उमेश तिवारी
लुंबिनी/नेपाल। नेपाल के लुंबिनी में रामकथा करने के लिए सोमवार को पहुंचे मोरारी बापू ने भगवान गौतम बुद्ध के जन्मस्थली माया देवी मंदिर का दर्शन किया। बुद्ध जन्मस्थली का दर्शन करने के बाद मोरारी बापू ने कहा कि गौतम बुद्ध की जन्मस्थली पहुंचकर खुद को गौरवान्तित महसूस कर रहा हूं। पूरे विश्व को शांति अहिंसा व करुणा की सीख देने वाले गौतम बुद्ध का दर्शन पाना मेरे लिए सौभाग्य की बात है। लुंबिनी विकास कोष के उपाध्यक्ष अवधेश कुमार त्रिपाठी ने भगवान बुद्ध की प्रतिमा भेंट कर मोरारी बापू का स्वागत किया।
बताया गया है कि भारत के प्रसिद्ध आध्यात्मिक गुरु मोरारी बापू की ओर से चार से 12 फरवरी तक नेपाल के लुंबिनी स्थित अंतरराष्ट्रीय ध्यान केंद्र सभा हॉल में श्रीरामकथा प्रवचन का आयोजन किया गया है। इसमें कई देशों से मोरारी बापू के हजारों अनुयाइयों के लुंबिनी (lumbini) आने की उम्मीद जताई जा रही है। श्रीरामकथा प्रवचन के आयोजन से लंबे समय बाद लुंबिनी के होटल व्यवसायी खासे उत्साहित नजर आ रहे हैं। लुंबिनी और उसके आसपास के 90 फीसदी होटल बुक हो चुके हैं।