
महराजगंज। दो दिवसीय शरद मेले का आयोजन विकास एल प्रांगण में किया गया। मेला सात फरवरी से लेकर नौ फरवरी तक चलेगा। कार्यक्रम का शुभारंभ नाबार्ड के प्रोजेक्ट डायरेक्टर राकेश पांडे द्वारा किया गया। मेले में वर्मी कंपोस्ट, अगरबत्ती पैकिंग, मुरब्बा-अचार पैकिंग, स्ट्रॉबेरी उत्पादन सहित दर्जनों घरेलू एवं कृषि उद्योग से जुड़े हुए। प्रदर्शनी लगाए गए हैं। इनमें से एक आकर्षण का केंद्र स्ट्रौबरी उत्पादन एवं वर्मी कंपोस्ट उत्पादन रहा। DD DM नाबार्ड के कृष्ण कुमार ने बताया कि नाबार्ड द्वारा शरद मेला के तत्वाधान में इस कार्यक्रम को आयोजित किया गया है। जिनमें स्वयं सहायता समूह को एक प्रकार का प्लेटफार्म दिया गया है।
जहां वे अपने उत्पादों की बिक्री एवं प्रदर्शनी कर सके। वर्मी के अलावा यहां पर मशरूम, अचार, अगरबत्ती, स्ट्रॉबेरी आदि वस्तुओं को प्रदर्शित एवं उनके प्रति लोगों को जागरूक करने का प्रयास किया गया। सर्वहितकारी सेवा संस्थान के प्रबंध निदेशक विनोद तिवारी का कहना है कि हम छोटे-छोटे सभी स्वयं समुह संस्थान को साथ में लेकर एक बड़े संगठन का निर्माण करने की तैयारी में लगे हैं।
जिनमें छोटे छोटे उद्यमी मिलकर उद्दोगों बढ़ावा दें एवं अपने गुणवत्तापूर्ण सामानों को जिले अथवा प्रदेश के बाहर बेचने में सक्षम हो सके। मेले में नेपाल से आए एक उद्यमी अफजल अहमद शेख का कहना है कि यहां पर लगे प्रदर्शनी से काफी कुछ सीखने को मिलेगा एवं इनसे व अपने देश नेपाल में इस प्रकार की खेती एवं उत्पादन कर व्यापार में बढ़ावा मिलेगा। इस मौके पर जिला कृषि अधिकारी वीरेंद्र कुमार, एल डी एम अमरीश मौर्या, जिला RCT RCS बृजवाल समेत तमाम लोग मौजूद रहे।