गर्भवती महिला और दो साल की बेटी की आग में झुलसने से दर्दनाक मौत, पति और ससुर पर गहराया संदेह

उमेश तिवारी


नौतनवा। महराजगंज जनपद से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां कोठीभार थाना क्षेत्र के एक घर में संदिग्ध परिस्थितियों में आग लग गई। इस हादसे में एक गर्भवती महिला सहित उसकी दो साल की बच्ची की जलकर दर्दनाक मौत हो गई। घटना से इलाके में हड़कंप मच गया। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने कार्रवाई शुरू कर दी है। पुलिस मामले को संदिग्ध हुए मृतका के पति व ससुर को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।

क्या है पूरा मामला

घटना कोठीभार थाना क्षेत्र के सबया गांव स्थित बिचला टोले की है। जानकारी के मुताबिक मंगलवार दोपहर लगभग 12 बजे गांव के एक घर में आग लग गई। आग एवं धुंए का गुबार उठता देख गांव और आसपास के क्षेत्र में अफरा-तफरी मच गई। मौके पर लोगों की भीड़ जुटने लगी। लोगों ने आग बुझाने की कोशिश की लेकिन पूरी तरह आग नहीं बुझा पाए। इसके बाद ग्रामीणों ने घटना की सूचना पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस दमकल की गाड़ियों के साथ मौके पर पहुंची। दमकल कर्मियों ने किसी तरह आग पर काबू पाया। लेकिन तब तक बहुत देर हो चुकी थी। बताया जा रहा है तब तक घर में मौजूद सात महीने की गर्भवती मीना और उसकी दो साल की बच्ची अर्पिता की जलकर मौत हो चुकी थी।

पति और ससुर से पुलिस कर रही पूछताछ

घटना को संदिग्ध मानकर पुलिस ने दोनों के शव को कब्जे में ले लिया। शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। वहीं, मृतका के पति और ससुर को हिरासत में लिया गया है। पुलिस दोनों से इस मामले में पूछताछ कर रही है। फिलहाल पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी। बताया जा रहा है घटना के समय घर पर महिला और उसकी बच्ची के सिवा और कोई मौजूद नहीं था। ऐसे में आग कैसे लगी पुलिस इस बात का पता लगाने की कोशिश कर रही है। पुलिस जांच में बड़े खुलासे होने के कयास लगाए जा रहे हैं।

पुलिस ने दी जानकारी

महाराजगंज के ASP  आतिश सिंह का कहना है कि मामले की जांच की जा रही है। जांच में जो भी तथ्य निकलकर आएंगे उसी के आधार पर आगे की कार्रवाई की जाएगी।

 

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More