उन्नाव मे सड़क हादसा,पांच मरे,तीन घायल

उन्‍नाव। उत्तर प्रदेश में उन्नाव जिले के औरास थाना क्षेत्र अंतर्गत आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे पर शुक्रवार को हुये एक सडक हादसे में एक ही परिवार के पांच सदस्यों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गये। घायलों में दो की हालत चिंताजनक होने पर लखनऊ रेफर किया गया है। पुलिस क्षेत्राधिकारी बांगरमऊ पंकज सिंह ने बताया कि आगरा लखनऊ एक्‍सप्रेसवे के किलोमीटर 266 पर आगरा से से लखनऊ की ओर जा रही एक कार अनियंत्रित होकर पलटती हुयी दूसरी लेन पर पहुंच गयी। इस बीच लखनऊ की ओर से आने वाली एक अन्‍य एक्‍सयूवी कार ने उसे टक्कर मार दी।

उन्‍होंने बताया कि इस हादसे में आगरा की ओर से आने वाली कार में सवार पांच लोगों की मौत हो गयी जबकि तीन अन्‍य गंभीर रूप से घायल हो गये थे। उन्होने बताया कि सभी घायलों को रेस्‍क्‍यू करके सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया जहां से चिकित्‍सकों ने दो की हालत चिंता जनक होने पर लखनऊ रेफर कर दिया है। सिंह ने बताया कि आगरा की ओर से आने वाली डिजायर कार सवार बाराबंकी निवासी थे। परिजनों ने बताया है कि हताहत आगरा ताजमहल देखने गए थे, जहां से परिवार वापस लौट रहा था।

इस हादसे में बाराबंकी के चित्रगुप्‍त नगर निवासी दिनेश कुमार (40), उनकी पत्‍नी अनीता (35), बेटी गौरी (9) , साली प्रीती (25), व सास शांती (60) की मौके पर मौत हो गयी थी जबकि बेटा लक्ष्‍य वीर (11), आर्यन (8) और एक अन्‍य साली प्रिया (20) को गंभीर हालत में सीएचसी औरास में भर्ती कराया गया है। जिनमें से आयर्न और प्रिया की हालत गंभीर होने पर बेहतर इलाज के लिए लखनऊ रिफर कर दिया गया है। लखनऊ की ओर से आने वाली एक्‍सयूवी कार सवार जो वृंदावन में बांके बिहारी के दर्शन को जा रहे थे, इस वाहन में किसी को भी चोंटे नहीं आई है। (वार्ता)

Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

भाजपा के कई दिग्गज सांसदों का कट सकता टिकट!

दर्जनों बड़े नेता टिकट को लेकर पशोपेश में पर किसी भी समय जारी हो सकती भाजपा की तीसरी सूची लखनऊ। लोकसभा चुनाव का एलान होते ही राजनीतिक दलों के साथ नेताओं में हलचल मच गई है। खासतौर पर भाजपा प्रत्याशियों की तीसरी सूची के इंतजार में है। तीसरी सूची किसी भी समय जारी हो सकती […]

Read More
Central UP Uttar Pradesh

फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में मुख्तार को उम्रकैद की सजा

वाराणसी। माफिया से नेता बने मुख्तार अंसारी को वाराणसी की एक विशेष अदालत ने 33 साल से अधिक पुराने फर्जी शस्त्र लाइसेंस मामले में बुधवार को आजीवन कारावास और 2.02 लाख रुपये का जुर्माना लगाया। अभियोजन सूत्रों ने कहा कि अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश अवनीश गौतम की MP-MLA  अदालत ने मंगलवार को मुख्तार को दोषी ठहराया […]

Read More
Central UP

गोली लगने से प्रापर्टी डीलर की मौत

सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में हुई घटना का मामला सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र में दफ्तर में प्रापर्टी डीलर की मौत से सनसनी ए अहमद सौदागर लखनऊ। सुशांत गोल्फ सिटी क्षेत्र स्थित दफ्तर प्रापर्टी डीलर आदित्य मिश्रा की गोली लगने से मौत हो गई। उनका खून से लथपथ शव पड़ा मिलने से इलाके में सनसनी फ़ैल […]

Read More