
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज । भारत नेपाल के सोनौली बार्डर पर पुलिस ने आज भी सघन चेकिंग अभियान चलाकर नेपाल से भारत आने वाले पैदल और दो पहिया तथा चार पहिया वाहनों में बैठे यात्रियों तथा सामानों की जांच की। बताते चलें कि भारत नेपाल सीमा के सोनौली बार्डर पर आज चौकी प्रभारी सोनौली सुश्री मनीषा सिंह अपने हमराही सिपाहियों के साथ एम एल सी चुनाव को देखते हुए सघन चैकिंग अभियान चलाया।
सुश्री मनीषा सिंह ने कहा कि एम एल सी चुनाव और सीमा की संबेदनशीलता को देखते हुए डीएम सत्येन्द्र कुमार और पुलिस अधीक्षक डा0 कौस्तुभ के निर्देश पर अपने हमराही पुलिस कर्मिर्यों के साथ नेपाल से भारत आने और भारत से नेपाल जाने चार पहिया वाहनों,दो पहिया वाहनों और पैदल आने जाने वालों की सघन जांच के साथ साथ उनकी तलाशी भी ली गई। ताकि चुनाव में किसी तरह से कोई खलल पैदा न कर सके। उन्होंने कहा की यह सीमा पहले से ही हाई अलर्ट पर है। इस लिए चेकिंग में और सख्ती की गई है।