पुरानी बेस को तोड़े बिना हो रहा था पुल का निर्माण, SP नेता ने लगाया भ्रष्टाचार का आरोप

डुमरियागंज-चंद्रदीपघाट मार्ग पर बिथरिया गांव के पास निर्माणाधीन पुल का मामला


सिद्धार्थनगर।  करीब 45 करोड़ रुपये की लागत से बन रहा डुमरियागंज-चंद्रदीपघाट मार्ग का निर्माण कार्य अभी पूरा भी नहीं हुआ कि इसके पहले गुणवत्ता सवालों के घेरे में आ गई । सड़क पर बिथरिया गांव के पास बने पुल के पुराने बेस को तोड़े बिना उसी पर नया निर्माण किया जा रहा था। इसका एक वीडियो क्लिप व फोटो डुमरियागंज क्षेत्र के सपा नेता रामकुमार उर्फ चिनकू यादव ने सोमवार की शाम सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दिया। इस पोस्ट को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संज्ञान ले लिया। उनके ट्वीट करते ही हड़कंप मच गया और रात में ही पुराने बेस को तोड़ने में जेसीबी लगा दी गई।

करीब तीन साल से डुमरियागंज-चंद्रदीप घाट मार्ग के उच्चीकरण व नव निर्माण का काम चल रहा है। बीच-बीच में पुल व पुलिया भी बनाई जा रही है। बिथरिया गांव के पास भी पुराने पुल के स्थान पर नया पुल बनाया जा रहा है। पुराने पुल का कुछ हिस्सा अभी तोड़ा नहीं जा सका था। पुराने बेस को बिना तोड़े, उसी पर नया निर्माण किया जा रहा था । जिले के सपा नेता चिंकू यादव के आरोप को सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव ने संज्ञान में लिया और भ्रष्टाचार का आरोप लगाते हुए इस मामले को ट्वीट कर दिया। इसका असर यह हुआ कि रात में ही पुराने बेस को तोड़ने में जेसीबी लगा दी गई। वहीं सपा नेता चिनकू यादव ने आरोप लगाते हुए कहा कि डुमरियागंज-चंद्रदीपघाट मार्ग के निर्माण में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार किया गया है। संबंधित ठेकेदार व जिम्मेदार अधिकारियों की मिलीभगत से सरकारी धन‌‌‌ पर डाका डाला जा रहा है। उन्होंने मामले की जांच मौजूदा किसी जज से कराने की मांग की है। उन्होंने कहा कि यदि भ्रष्टाचारियों पर कार्रवाई नहीं हो हुई तो धरना-प्रदर्शन करेंगे।

डुमरियागंज-चंद्रदीपघाट मार्ग का निर्माण गुणवत्तापूर्ण कराया जा रहा है। बीच में रविवार पड़ने की वजह से संबंधित जेई व अन्य जिम्मेदार मौके पर नहीं पहुंच सके। इससे मिस्त्री व मजदूर न जानकारी में निर्माण करने लगे। जिसे तुड़वा दिया गया है। नए सिरे से निर्माण कराया जा रहा है।

वीके राय, अधिशासी अभियंता पीडब्ल्यूडी बांसी ।

Loksabha Ran Purvanchal

देवरिया के लिए शशांक पर भाजपा को भरोसा , स्थानीय भी और दमदार भी

संजय तिवारी लखनऊ/नईदिल्ली। भारतीय जनता पार्टी ने इस बार देवरिया की जनता की सुन ली है। सीट पर बाहरी को मौका नहीं दिया गया। वर्षों से बाहरी नेतृत्व का दंश झेल रही इस सीट पर इस बार पार्टी ने सम्पूर्ण रूप से स्थानीय चेहरे पर ही भरोसा किया है। स्व पंडित सुरति नारायण त्रिपाठी के […]

Read More
Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Purvanchal

पूर्वांचल का प्रसिद्ध माता शीतला चौकिया धाम का मेला मंगलवार से होगा शुरू

जौनपुर। उत्तर प्रदेश में जौनपुर जिले की ऐतिहासिक शक्तिपीठ शीतला चौकिया धाम में नवरात्रि मेला मंगलवार नौ अप्रैल से शुरू होगा। मंदिर के गर्भ गृह में मां शीतला की प्रतिमा को छू कर दर्शन पूजन पर प्रतिबंध लगा दिया गया है, साथ ही स्थानीय पंडा, पुरोहित एवं नाईयो के लिए ड्रेस कोड निर्धारित किया गया […]

Read More