कोहली जैसे विराट खिलाड़ी के साथ खड़े हुए सूर्यकुमार और हार्दिक पांड्या, जानें क्या हुआ…

विराट कोहली, सूर्यकुमार यादव और हार्दिक पांड्या साल 2022 की आईसीसी टी20 टीम में शामिल

महिला खिलाड़ियों में स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष और रेणुका सिंह को मिली जगह

दुबई पूर्व भारतीय कप्तान और दुनिया के सबसे खतरनाक चेज मास्टर विराट कोहली, ऑलराउंडर हार्दिक पंड्या और सबसे छोटे प्रारूप के नंबर एक बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव सोमवार को अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) की 2022 की साल की सर्वश्रेष्ठ टी-20 अंतरराष्ट्रीय टीम में शामिल किया गया। आईसीसी ने 2022 की महिला टीम की भी घोषणा की है जिसमें चार भारतीय खिलाड़ियों- स्मृति मंधाना, दीप्ति शर्मा, रिचा घोष और रेणुका सिंह को जगह मिली है।

भारतीय टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली (Virat Kohli) और विस्फोटक बैट्समैन रोहित शर्मा (Rohit Sharma) ने क्रिकेट की दुनिया में कई बड़े कीर्तिमान अपने नाम किए हैं। जिन्हें कभी नहीं भुलाया जा सकता है। एक शेर है तो दूसरा खिलाड़ी सवा शेर है। ऐसे में जब सूर्या से इन दोनों के बारे में पूछा गया तो उन्होंने तारीफों के पुल बांध दिए। वहीं सूर्यकुमार यादव ने पीटीआई से कहा कि ‘मैं वास्तव में बेहद भाग्यशाली हूं जो विराट कोहली और रोहित शर्मा के साथ खेल रहा हूं। वह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट के दिग्गज सितारे हैं। उन्होंने जो कुछ हासिल किया है मैं नहीं जानता कि कभी मैं उसे हासिल कर पाऊंगा या नहीं। हाल में मैंने विराट के साथ कुछ अच्छी साझेदारियां निभाई और मैंने उनके साथ बल्लेबाजी करने का आनंद लिया।’

विराट, हार्दिक और सूर्या को किया शामिल, अपने खराब फॉर्म के चलते पीछे रह गए रोहित शर्मा

बताते चलें कि विराट कोहली और सूर्यकुमार यादव (#SuryaKumarYadav) का याराना मैदान पर हर किसी ने देखा है।  दुनिया के सबसे खतरनाक बल्लेबाज कोहली मैदान के बाहर रहकर भी इस खिलाड़ी को भरपूर सपोर्ट करते हैं। जब भी किंग कोहली टी20 टीम का हिस्सा नहीं होते और उस दौरान सूर्यकुमार यादव कुछ उम्दा खेल दिखाते हैं तो पूर्व भारतीय कप्तान उनकी तारीफ करने से पीछे नहीं हटते। कुछ दिनों पहले सूर्या ने श्रीलंका के खिलाफ डिसाइडर मुकाबले में अपने टी20 करियर का तीसरा शतक जड़ा तो भी विराट कोहली ने अपना रिएक्शन दिया। कोहली ने अपनी इस्टाग्राम स्टोरी पर सूर्यकुमार यादव की तस्वीर शेयर करते हुए दो आग के इमोजी बनाए। इसके साथ दो तालियों के भी इमोजी थे।

सूर्यकुमार यादव ने इसके अलावा इस इंटरव्यू (#Interview) में कई मुद्दों पर चर्चा की। उन्होंने बताया कि वे वनडे वर्ल्ड कप में भी टीम के लिए जरुर खेलना चाहेंगे। उनके मुताबिक टीम जो काम 100 गेंद में करती है अगर वे 50 गेंद में ही कर देते हैं तो इसमें क्या बुराई है। इसके अलावा उन्होंने टेस्ट क्रिकेट खेलने की भी इच्छा जाहिर की। वहीं हार्दिक पांड्या कभी गेंद से तो कभी बल्ले से अपना जलवा मैदान पर बिखेरते रहते हैं। दुनिया भर के सभी ऑलराउंडरों (Allrounders) में हार्दिक सबसे उम्दा हैं। वे चीते की फुर्ती से मैदान पर फील्डिंग भी करते हैं।

Sports

ऋषभ की धांसू पारी के बाद आखिरी गेंद पर जीती दिल्ली कैपिटल्स (DC)

गुजरात टाइटन्स (GT) की टीम 225 रनों के बदले 221 रन ही बना सकी अक्षर पटेल ने तीन नम्बर पर आकर शानदार 66 रनों की पारी खेली नई दिल्ली। जीत की पटरी पर लौट चुकी दिल्ली कैपिटल्स (DC) ने एक बार फिर गुजरात टाइटंस (GT) को हरा दिया। कप्तान ऋषभ पंत नाबाद (88) और अक्षर […]

Read More
Sports

स्टॉयनिस की मार्कस पारी, LSG ने CSK को घर में छह विकेद से रौंदा

शतकीय पारी खेलने वाले स्टॉयनिस ने किया कमाल, ऋतुराज का शतक रहा फीका शुरुआती झटकों से उबरते हुए इतनी बड़ी पारी जीतना किसी सपने से कम नहीं चेन्नई। लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए तीन नम्बर पर बल्लेबाजी करना एक पहेली थी। कई बल्लेबाजों को आजमाया। दीपक हुड्डा, देवदत्त पड्डिकल, बदोनी यहां तक कि निकोलस […]

Read More
Sports

पहाड़ सा स्कोर भी नहीं बचा पाई KKR, अंक तालिका की शीर्ष टीम (RR) ने हराया

सुनील नारायण की शतकीय पारी को जॉस की पारी ने रौंदा, रियान पराग ने दिया साथ शुरुआती झटकों के बाद उबरकर 223 रनों के लक्ष्य को किया पार कोलकाता। जॉस बटलर की नाबाद 107 रनों शतकीय और रियान पराग के 34 रनों की पारियों की बदौलत राजस्थान रॉयल्स ने इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 31वें […]

Read More