गांव वालो को टीकाकरण के लिए CMO ने किया तैयार

अभिषेक उपाध्याय


जौनपुर। सोंधी विकासखंड के कई गांव मे गलतफहमी के कारण वहाँ के लोगो ने टीका लगवाने से साफ मना कर दिया, स्वास्थ्य की टीम द्वारा कई बार प्रयास के बावजूद भी कोई नतीजा नही निकला। फिर CMO स्वयं ग्रामीणों को समझाने पहुंचे। घंटों सवाल-जवाब के बाद स्वास्थ्य टीम आखिरकार टीकाकरण से छूटे 13 बच्चों को मौके पर ही टीका से प्रतिरक्षित करने में सफल रही। शेष बच्चों के गांव से बाहर होने के कारण परिजनों ने वापस आते ही टीका लगवा लेने का आश्वाशन दिया। टीकाकरण से वंचित इन परिवारों की सूची यूनीसेफ के ब्लाक मोबलाइजेशन समन्वयक (BMC) अवधेश कुमार तिवारी और प्रभारी चिकित्सा अधिकारी (MOIC) डॉ रमेश चंद्रा ने मिलकर तैयार की थी।

CMO डॉ लक्ष्मी सिंह ने बताया कि नियमित टीकाकरण से किन्ही कारणों से वंचित पांच वर्ष तक के बच्चों के लिए नौ से 20 जनवरी तक विशेष टीकाकरण अभियान चल रहा है। इस बीच सूचना मिली की मजदीहा, कौड़िया, सोंगर, कयार, खेतासराय, भुरकुरहा आदि गांवों में कुछ परिवार परिवार टीका लगवाने से मना कर रहे हैं। गांव में सिर्फ एक बच्चे को टीका लगने की सूचना मिलते ही मैं अपनी टीम के साथ शुक्रवार को मजडीहा गांव पहुंची। हमने इनकार करने वाले बच्चों के परिजनों से मुलाकात की। गांव की मस्जिद के मौलाना/मौलवी नौशाद अहमद के सहयोग से गांव में टीकाकरण सत्र लगवाया। इस प्रयास में डीएमसी गुरदीप कौर, BMC और एमओआईसी समेत गांव के अजय कुमार सिंह, राम मिलन यादव, हौसला राय, अर्चना प्रजापति, उर्मिला देवी आदि विशेष प्रयास रहा। परिवार वालों की सहमति के बाद 13 बच्चों का मौके पर ही टीकाकरण हो गया। शेष पांच बच्चे ननिहाल गए थे जिससे उनका टीकाकरण नहीं हो पाया। उनके परिजनों ने वापस आने पर टीकाकरण करवाने का आश्वासन दिया।

खत्म हुआ डर: मजडीहा के मोहम्मद आमिर (32) तथा मोहम्मद सैफ (22) ने बताया कि दूसरे लोगों से कुछ सुन रखा था जिससे उन्हें तथा उनके परिवार को टीकाकरण करवाने से डर लग रहा था। स्वास्थ्य विभाग के लोगों ने समझाया कि कोई दिक्कत नहीं होगी। कोई समस्या आती भी है तो वे मदद करेंगे। इसके चलते मोहम्मद आमिर ने अपने दोनों बच्चों तथा सैफ ने अपने परिवार के चार बच्चों को टीका लगवाया। उन्होंने बताया कि टीका लगवाने से किसी को कोई परेशानी नहीं हुई। वहीं अब्दुल हलीम (34) तबीयत ठीक नहीं होने से टीकाकरण नहीं करवाने की बात कह रहे थे। उन्होंने बताया कि उन्होंने अपने बच्चों को टीका लगवा लिया। इस समय बच्चों को कोई दिक्कत नहीं है।

 

Analysis Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Raj Dharm UP Uttar Pradesh

EXCLUSIVE: योगी के भय से कुछ दिनों पहले गई थी मुख्तारी, अब चला गया मुख्तार…

यूपी के सीएम योगी क्राइम, क्रिमिनल और करप्शन पर क्यों करते हैं करारा प्रहार ‘योगी नाम केवलम’ जपने के बाद भी नहीं मिल सकी थी जीते जी रियायत सियासत में कई ऐसे नेता हैं, जिन्होंने जुर्म की दुनिया में रहते हुए राजनीति की ओर रुख किया। हालांकि वे सियासत में आकर भी अपनी ‘दबंग’ छवि […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

एक था मुख्तारः कौन था अंसारी और कहां से प्रचलन में आया ‘माफिया’ शब्द

‘बुलेट, बम और बैंक बैलेंस के विरोधी ‘बाबा’ के आने के बाद सलाखों के पीछे पहुंचा था मुख्तार विनय प्रताप सिंह लखनऊ। उत्तर प्रदेश से जरायम का एक और अध्याय बंद हो गया। पूर्वांचल का सबसे कुख्यात माफिया को बुंदेलखंड के बांदा जेल में हार्ट अटैक आया और उसका इंतकाल हो गया। इसकी खबर मिलते […]

Read More
Bundelkhand Central UP homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की मौत से हड़कंप

हार्ट अटेक से मौत होने की वजह आई सामने ए अहमद सौदागर लखनऊ। कई दिनों से बीमार चल रहे बांदा जेल में बंद माफिया मुख्तार अंसारी की गुरुवार को मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि चार दिन पहले मुख्तार अंसारी को बांदा मेडिकल कॉलेज के ICU में भर्ती कराया गया था और […]

Read More