शोहरतगढ़ ब्लॉक परिसर में पाचवें दिन भी अनिश्चित कालीन धरने पर बैठे रहे ग्राम प्रधान

सिद्धार्थ नगर। ब्लाक परिसर शोहरतगढ़ में शुक्रवार को पाचवें दिन भी राष्ट्रीय पंचायती राज ग्राम प्रधान संगठन के पदाधिकारी एवं ग्राम प्रधान नेशनल मोबाइल मोनिटरिंग सिस्टम के विरोध में नारेबाजी जमकर की। प्रधान संगठन के जिलाध्यक्ष सिद्धार्थ नगर डॉ पवन मिश्रा की अगुवाई में ब्लॉक अध्यक्ष शोहरतगढ़ जफर आलम ब्लाक उपाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज चौबे समेत सभी ग्राम प्रधानों ने एक स्वर में नारा लगाते हुए जोर-जुल्म के टक्कर पे, संघर्ष हमारा नारा है-2… मोबाइल मॉनिटरिंग बंद करो-बन्द करो-2…, अधिकारी तेरी तानाशाही नही चलेगी-2…, आवाज दो- हम एक है। प्रधान संगठन जिन्दाबाद-2, प्रधानों का यह अपमान नही सहेगा हिंदुस्तान -2 आदि नारे लगाए।विकास खण्ड शोहरतगढ़ के सभी ग्राम प्रधानों ने एन एम एम एस सिस्टम को तत्काल बंद किये जाने की मांग की है। सभी कार्यों का बहिष्कार करते हुए इसके विरोध में प्रधानों द्वारा पिछले विगत चार दिनों से अनिश्चित कालीन धरना शोहरतगढ़ ब्लाक परिसर में दिया जा रहा है। प्रधान संगठन जिलाध्यक्ष डॉ पवन मिश्रा ने कहा कि 14 सूत्रीय मांगों को लेकर यह अनिश्चित कालीन धरना प्रदर्शन शुरू किया गया है।

जनपद के कई गांव भारत नेपाल सीमा पर स्थित है। सीमा पर मोबाइल मॉनिटरिंग व्यवस्था होने की वजह से नेटवर्क की गंभीर समस्या रहती है और यहां पर लोग मोबाइल में नेटवर्क ना होने की वजह से अपना कार्य नहीं कर पाते हैं।ब्लॉक अध्यक्ष शोहरतगढ़ जफर आलम ने कहा कि भारत नेपाल सीमा से सटे सभी गांव से मोबाइल मोनिटरिंग की व्यवस्था तत्काल खत्म की जाए इसके अलावा प्रदेश स्तर पर उनकी जो मांगे हैं, उस पर अमल किया जाय। इसके साथ ही अन्य प्रधानों ने कहा कि सरकार प्रधानों के अधिकारों में लगातार कटौती करके ग्राम पंचायतों को कमजोर कर रही है। रोज नये नये तंत्र लागू करके परेशान कर रही है। इसे बर्दाश्त नहीं किया जायेगा। इस दौरान ब्लाक उपाध्यक्ष शोहरतगढ़ पंकज चौबे,अजीज अहमद, सुनील सिंह,अजय कुमार चौधरी, अवनींद्र चौधरी आदि ग्राम प्रधानों ने भी संबोधित किया।

इस दौरान शौकी लाल, करम हुसेन, मोहम्मद आसिम उर्फ नैय्यर,अजय कुमार चौधरी, किस्मत अली, राजेन्द्र कुमार, सद्दाम हुसैन, राम मिलन चौधरी, श्रवण कुमार जायसवाल, यार मोहम्मद,जावेद आलम, पप्पू गुप्ता, राजनेत्र चौरसिया, अबरार अहमद, सिकंदर यादव, ओमप्रकाश यादव, सुभाष यादव, सुनील सिंह, पिंटू पटेल, राजेंद्र पाल, अजय चौधरी, विन्ध्याचल गिरी, गंगाधर मिश्रा, रामकुमार, विनोद शर्मा, घंश्याम, रिंकू सिंह, जीवन श्रीवास्तव, अब्दुल रसीद, अनिल पाण्डेय, जावेद, ओमप्रकाश यादव, पवन कुमार, यार मोहम्मद,अजय चौधरी, अब्दुल अजीज, शिवलाल, सुनील यादव, रामदास, राजेन्द्र पाल, राजेन्द्र, अवनींद्र चौधरी आदि मौजूद रहे।

Purvanchal

जनपद देवरिया में छह हत्याकांड : ज़मीन से ज्यादा वर्चस्व की जंग

एक ही परिवार की पांच हत्याओं से दहला क्षेत्र ए अहमद सौदागर लखनऊ। देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र फतेहपुर स्थित लेहड़ा टोले में प्रेम यादव व सत्यप्रकाश दुबे, पत्नी किरण दुबे, बेटी सलोनी दुबे, नंदिनी दुबे व गांधी दुबे गोलियों से भूनकर हत्या की वजह जमीन विवाद के चलते वर्चस्व की जंग बताई जा रही […]

Read More
homeslider Purvanchal Uttar Pradesh

देवरिया में सनसनीख़ेज़ वारदात, छह की हत्या, पाँच ब्राह्मण परिवार के लोग

ज़मीनी रंजिश में हुई खूनी वारदात से पूरा प्रदेश दहला, सीएम ने कहा- कार्रवाई करें नया लुक संवाददताता लखनऊ। उत्तर प्रदेश के देवरिया जिले के रुद्रपुर कोतवाली क्षेत्र में सनसनीख़ेज़ वारदात हुई है। इस वारदात से पूरा इलाक़ा दहल गया है। दो पक्षों में खूनी संघर्ष में जिला पंचायत सदस्य सहित छह लोगों की मौत […]

Read More
Purvanchal

जनपद देवरिया: आपसी विवाद में तड़तड़ाई गोलियां

आधा दर्जन बने गोलियों का निशाना इलाके में फैली सनसनी, भारी पुलिस बल तैनात ए अहमद सौदागर लखनऊ। बीते दिनों जनपद अंबेडकर नगर व आजमगढ़ जिले में हुई सनसनीखेज वारदातों का मामला शांत भी नहीं पड़ा था कि देवरिया जिले के रूद्रपुर क्षेत्र स्थित फतेहपुर गांव सोमवार सुबह आपसी रंजिश को लेकर दो पक्ष आमने-सामने […]

Read More