भारत जोड़ो यात्रा से मिली लोगों के हक के लिए लड़ने की ताकत : राहुल

नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा है कि भारत जोड़ो यात्रा के 3500 किलोमीटर के सफर में उन्हें आम लोगों के हितों की लड़ाई लड़ने की ताकत मिली है। जिसमें उन्होंने गरीबों की ढाल बनकर उनके हित में लड़ना सीखा है। गांधी ने कन्याकुमारी से सात सितंबर को शुरु हुई। भारत जोड़ो यात्रा के करीब साढे तीन हज़ार किलोमीटर पैदल यात्रा तय करने की बाद पंजाब से जारी खुले पत्र में आज कहा कि यात्रा में असंख्य लोगों से मिले हैं और इसमें उन्हें समझ आया है कि नफरत और हिंसा के विरुद्ध खड़े होकर उन्हें जन सामान्य की ढाल बनकर लड़ना है।

उन्होंने कहा ‘भारत जोड़ो यात्रा ने मुझे सिखाया है कि मेरे व्यक्तिगत और राजनीतिक जीवन का लक्ष्य एक ही है-हक की लड़ाई में कमजोरों का ढाल बनना और जिनकी आवाज दबाई जा रही है।, उनकी आवाज उठाना। नफरत और हिंसा हमारे देश के विकास में बाधक है। मुझे इस बात का विश्वास है कि हम सब समाज में बुराई पैदा करने वाले जाति, धर्म क्षेत्र और भाषा के मदभेदों से ऊपर उठेंगे। गांधी ने लोगों को निडर होकर काम करने की सलाह देते हुए कहा कि मेरा आप सभी को यही संदेश है कि डरो मत, दिल से डर निकाल दो, नफरत अपने आप खत्म हो जाएगी। एक धर्म को दूसरे धर्म, जाति को दूसरी जाति और एक भाषा को दूसरी भाषा से लड़ाया जा रहा है।

उन्होंने कहा कि देश आर्थिक संकट से गुजर रहा है। देश के युवा बेरोजगार है। महंगाई चरम पर है और लगातार बढ़ रही है। चारों तरफ निराशा का माहौल है लेकिन वह आम लोगों के लिए निराशा का कारण बनी इन समस्याओं के खिलाफ निरंतर संघर्ष करते रहेंगे। सड़क से लेकर संसद तक प्रति दिन इन बुराइयों के खिलाफ़ लड़ेंगे।  गांधी ने कहा कि मैं एक ऐसा भारत बनाने के लिए दृढ़ संकल्पित हूँ जहाँ हर एक भारतीय के पास सामाजिक खुशहाली के साथ-साथ आर्थिक समृद्धि के समान अवसर हों, जहां किसानों को उनकी फसल का सही दाम मिले, युवाओं को रोजगार मिले, छोटे और मध्यम वर्ग के उद्योगों को प्रोत्साहन मिले, डीजल-पेट्रोल सस्ता हो, रुपया डॉलर के सामने मजबूत हो और गैस सिलेंडर की कीमत 500 रुपये से अधिक न हो। (वार्ता)

Delhi

महिला पर बलात्कार का मुकदमा दर्ज हो या नहीं, सुप्रीम कोर्ट जांच करेगा

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने शुक्रवार को कहा कि वह जांच करेगा कि किसी महिला को भारतीय दंड संहिता (IPC) की धारा 375 के तहत बलात्कार के मामले में आरोपी बनाया जा सकता है या नहीं। न्यायमूर्ति हृषिकेश रॉय और न्यायमूर्ति संजय करोल की पीठ ने 61 वर्षीया एक विधवा की अग्रिम जमानत याचिका पर […]

Read More
Delhi

विधेयकों को अनिश्चितकाल तक लंबित नहीं रख सकते राज्यपाल: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली। उच्चतम न्यायालय ने कहा है कि राज्यपाल बिना किसी कार्रवाई के विधेयक व विधेयकों को अनिश्चितकाल के लिए लंबित नहीं रख सकते। मुख्य न्यायाधीश डी वाई चंद्रचूड़ और न्यायमूर्ति जेबी पारदीवाला और न्यायमूर्ति मनोज मिश्रा की पीठ ने कहा कि राज्य के एक अनिर्वाचित प्रमुख के रूप में राज्यपाल को कुछ संवैधानिक शक्तियां […]

Read More
Delhi

निर्यात सबसे तेजी से बढ़़ रहा है: PHD चैंबर

नई दिल्ली। भारतीय उद्योग जगत 2023 तक दो लाख करोड़ डॉलर के निर्यात लक्ष्य को हासिल करने की रणनीति पर विचार कर रहा है क्योंकि कोविड के बाद भारत के निर्यात में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। भारत की उभरती निर्यात गतिशीलता पर PHD रिसर्च ब्यूरो, PHD चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री द्वारा आज जारी में […]

Read More