
मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने ‘नाटू नाटू’ गाने पर धमाकेदार डांस किया है और इसका वीडियो शेयर कर RRR टीम को बधाई दी है। 80वें गोल्डन ग्लोब अवॉर्ड्स में ‘नाटू नाटू’ गाने को बेस्ट ओरिजनल सॉन्ग का अवॉर्ड फिल्म ‘RRR’ को मिला है। सोशल मीडिया पर फिल्म निर्माता SS राजामौली और अभिनेता जूनियर NTR तथा राम चरण को फैंस और सेलेब्स बधाई देते हुए नजर आ रहे हैं।
टाइगर श्रॉफ ने अपने अंदाज में फिल्म RRR की टीम को बधाई दी है। टाइगर श्रॉफ ने नाटू नाटू गाने पर डांस किया है। इस वीडियो के साथ टाइगर श्राफ ने कैप्शन में दिखा, कल के बाद यह हमारा विक्ट्री डांस होना चाहिए। भारतीय सिनेमा के लिए बहुत बड़ी जीत! RRR की पूरी टीम SS राजामौली, MM कीरावानी, जूनियर NTR और रामचरण को बधाई। (वार्ता)