भारत नेपाल सीमा पर तस्करों पर होगी कड़ी नजर-गगन श्रेष्ठ पुलिस अधीक्षक सशस्त्र प्रहरी बल रुपन्देही नेपाल

सरहद पर तस्करी रोकने को सादे में तैनात किए गए, पुलिस कर्मी


उमेश तिवारी


भैरहवा/ नेपाल । भैरहवा भंसार कार्यालय में राजस्व वसूली में कमी के बाद नेपाल सशस्त्र पुलिस ने सीमा क्षेत्र में अपनी सक्रियता बढ़ा दी है। पिछले 12 महीनों से भैरहवा सीमा शुल्क कार्यालय घाटे में चल रहा है। रुपन्देही नेपाल के सशस्त्र प्रहरी बल के पुलिस अधीक्षक गगन श्रेष्ठ ने बताया कि सीमा पर राजस्व चोरी रोकने के लिए ज्यादा पुलिस लगाई गई है। जरूरत और आपात स्थिति के हिसाब से जगह-जगह चेकिंग बढ़ा दी गई है। उन्होंने कहा कि सरकार पर राजस्व का दबाव है। सरहद पर तस्करी रोकने के लिए सादे में पुलिस कर्मी तैनात किए गए है।

अवैध रास्तों से सीमावर्ती भारतीय बाजार में आने जाने पर रोक सहित अवैध रास्तों से नेपाल प्रवेश की इजाजत नहीं मिलेगी। उन्होंने बताया कि नियमित औचक निरीक्षण के साथ-साथ जांच भी की जा रही है। सशस्त्र पुलिस बल नेपाल संख्या 27 मुख्यालय के सूचना अधिकारी सशस्त्र पुलिस उपाधीक्षक प्रेमप्रकाश पोखरेल ने बताया कि शनिवार को 65 लाख से अधिक मूल्य का अवैध सामान जब्त कर सीमा शुल्क कार्यालय भेजा गया है। तस्करी को हर हाल में रोका जाएगा।

International

सेनेगल में राष्ट्रपति पद के चुनाव में दियोमाये फेय ने दर्ज की जीत

डैकर। सेनेगल विपक्षी गठबंधन “डायोमाये प्रेसिडेंट” के उम्मीदवार बस्सिरौ डियोमाये फेय ने राष्ट्रपति चुनाव जीत लिया है।  सेनेगल के राष्ट्रीय मतगणना आयोग के अध्यक्ष अमाडी डियॉफ़ ने बुधवार को यहां आयोजित संवाददाता सम्मेलन में कहा, “फेय ने कुल 2,434,751 वोट हासिल किए, जो कुल वोटों का 54.28 प्रतिशत है। मतदान प्रतिशत 61.30 प्रतिशत रहा।  सत्तारूढ़ […]

Read More
International

संबंधों को गहरा करने का अवसर जयशंकर का सिंगापुर दौरा

शाश्वत तिवारी नई दिल्ली।  विदेश मंत्री डॉ. एस. जयशंकर का सिंगापुर दौरा और वहां के शीर्ष नेताओं के साथ मुलाकात कई क्षेत्रों में प्रगति तथा द्विपक्षीय संबंधों को गहरा करने का अवसर प्रदान करेगा। विदेश मंत्रालय ने सोमवार को एक बयान में यह बात कही। जयशंकर ने सिंगापुर, फिलीपींस और मलेशिया की अपनी यात्रा के […]

Read More
International

स्पेन की अदालत ने टेलीग्राम ऐप पर राष्ट्रव्यापी रोक का दिया आदेश

मैड्रिड। स्पेन की राष्ट्रीय अदालत ने मीडिया कंपनियों के अनुरोध पर एहतियात तौर पर देश में मैसेजिंग ऐप टेलीग्राम को निलंबित करने का आदेश दिया है। यह जानकारी स्पैनिश मीडिया ने दी। ला वैनगार्डिया समाचारपत्र ने शनिवार को कहा कि प्रमुख स्पेनिश मीडिया समूहों मेडियासेट, एट्रेसमीडिया और मूविस्टार ने इस प्लेटफॉर्म पर बिना अनुमति के […]

Read More