AAP MP संजय सिंह का बड़ा हमला, आम आदमी के साथ छल कर रही BJP

लखनऊ। यूपी में बिजली महंगाई को लेकर विपक्ष दल के नेता ने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। संजय सिंह ने कहा यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों से पांच वर्षों तक मुफ्त बिजली दिए जाने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर BJP पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा किसानों को बिजली पाने का हक है। उन्होंने कहा गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव में किसानों से वादा किया था कि पांच वर्षों तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। BJP ने घोषणा पत्र 2022 में पहला वादा ही यूपी के किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा की थी।

लेकिन अब नियामक आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया कि बिजली के दाम बढ़ाये जायेगे। संजय सिंह ने कहा किसानों को मुफ्त बिजली देने की जगह अब दस से 12 फीसदी महंगी बिजली दी जाएगी। घरेलू उपभोक्ताओं की कीमत 23 फीसदी तक बढ़ाये जाने की तैयारी है। बिजली का दाम बढ़ाये जाने के पीछे सिर्फ भ्रष्टाचार है। BJP ने एक भी प्लांट नही लगाया है। निजी कंपनियों से महंगी बिजली खरीद कर लूट और बंदरबांट करना है। भारत मे 30 फीसदी कोयले का उत्पादन बढ़ा है लेकिन सरकार ने कोयला कम होने की हवा उड़ाई थी।

संजय सिंह ने किया आंदोलन का ऐलान

संजय सिंह ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन का एलान किया है। आप सांसद ने कहा 23 जनवरी को लखनऊ में आंदोलन किया जाएगा। कि 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेंगे और एक फरवरी से प्रदेश के हर वार्ड में आंदोलन करेंगे। ये आम आदमी पार्टी का सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ चेतावनी आंदोलन होगा। वहीं आप सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कांग्रेस की यात्रा में न बुलाए, जाने पर कहा कि रस्सी जल गई। लेकिन अहंकार नहीं गया, आप पार्टी को न बुलाना अहंकार है, यात्रा के समापन में केजरीवाल नहीं बुलाए गए हैं।

Raj Dharm UP

सनसनी: पूर्व सांसद धनंजय सिंह के गनर की गोली मारकर हत्या, इलाके में हड़कंप, पुलिस फोर्स मौके पर

ए अहमद सौदागर लखनऊ। यूपी में बेखौफ बदमाशों का कहर थम नहीं रहा है। माफिया मुख्तार अंसारी की मौत की गुत्थी सुलझ भी नहीं पाई थी कि असलहों से लैस बदमाशों ने जौनपुर जिले के पूर्व सांसद धनंजय सिंह के निजी गनर अनीस खान की गोली मारकर हत्या कर दी गई। यह घटना सिकरारा क्षेत्र […]

Read More
Raj Dharm UP

सुविधा शुल्क के आगे आईजी जेल के आदेश का कोई मायने नहीं

कैदी स्थानांतरण में भी अफसरों ने की जमकर वसूली! बागपत जेल में कैदियों के स्थानांतरण से हुआ बड़ा खुलासा राकेश यादव लखनऊ । डीजी पुलिस/आईजी जेल का आदेश जेल अधिकारियों के लिए कोई मायने नहीं रखता है। यही वजह है कि कमाई की खातिर जेल अफसर मुखिया के आदेश को दरकिनार कैदियों को स्थानांतरित करने […]

Read More
National Raj Dharm UP

यूपी के 16 हजार मदरसों से संकट टला

सुप्रीम कोर्ट ने यूपी मदरसा शिक्षा अधिनियम पर HC के फैसले पर लगाई रोक लखनऊ। देश की सर्वोच्च अदालत ने ने इलाहाबाद हाईकोर्ट के उस आदेश पर शुक्रवार को अंतरिम रोक लगा दी जिसमें उत्तर प्रदेश मदरसा शिक्षा बोर्ड अधिनियम 2004 को ‘असंवैधानिक’ और धर्मनिरपेक्षता के सिद्धांत का उल्लंघन करने वाला करार दिया गया था। […]

Read More