
लखनऊ। यूपी में बिजली महंगाई को लेकर विपक्ष दल के नेता ने सरकार को जमकर आड़े हाथों लिया। संजय सिंह ने कहा यूपी विधानसभा चुनाव के दौरान गृहमंत्री अमित शाह ने किसानों से पांच वर्षों तक मुफ्त बिजली दिए जाने का वादा किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ है। आम आदमी पार्टी(AAP) सरकार के वादाखिलाफी के खिलाफ प्रदेशभर में आंदोलन करेगी। आप सांसद संजय सिंह ने शुक्रवार को प्रेस वार्ता कर BJP पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने कहा कि आम आदमी से जुड़ा महत्वपूर्ण मुद्दा किसानों को बिजली पाने का हक है। उन्होंने कहा गृह मंत्री अमित शाह ने चुनाव में किसानों से वादा किया था कि पांच वर्षों तक मुफ्त बिजली दी जाएगी। BJP ने घोषणा पत्र 2022 में पहला वादा ही यूपी के किसानों को मुफ्त बिजली दिए जाने की घोषणा की थी।
लेकिन अब नियामक आयोग को एक प्रस्ताव भेजा गया कि बिजली के दाम बढ़ाये जायेगे। संजय सिंह ने कहा किसानों को मुफ्त बिजली देने की जगह अब दस से 12 फीसदी महंगी बिजली दी जाएगी। घरेलू उपभोक्ताओं की कीमत 23 फीसदी तक बढ़ाये जाने की तैयारी है। बिजली का दाम बढ़ाये जाने के पीछे सिर्फ भ्रष्टाचार है। BJP ने एक भी प्लांट नही लगाया है। निजी कंपनियों से महंगी बिजली खरीद कर लूट और बंदरबांट करना है। भारत मे 30 फीसदी कोयले का उत्पादन बढ़ा है लेकिन सरकार ने कोयला कम होने की हवा उड़ाई थी।
संजय सिंह ने किया आंदोलन का ऐलान
संजय सिंह ने सरकार की वादाखिलाफी के खिलाफ आंदोलन का एलान किया है। आप सांसद ने कहा 23 जनवरी को लखनऊ में आंदोलन किया जाएगा। कि 27 जनवरी को पूरे प्रदेश में धरना-प्रदर्शन करेंगे और एक फरवरी से प्रदेश के हर वार्ड में आंदोलन करेंगे। ये आम आदमी पार्टी का सरकार के वादा खिलाफी के खिलाफ चेतावनी आंदोलन होगा। वहीं आप सांसद संजय सिंह (MP Sanjay Singh) ने कांग्रेस की यात्रा में न बुलाए, जाने पर कहा कि रस्सी जल गई। लेकिन अहंकार नहीं गया, आप पार्टी को न बुलाना अहंकार है, यात्रा के समापन में केजरीवाल नहीं बुलाए गए हैं।