जिला विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का हुआ आयोजन

 उमेश तिवारी


नौतनवा । महराजगंज जिले के कोल्हुई बाजार में स्थित श्रीराम सिंह परमहंस बालिका इंटर कालेज में विधिक साक्षरता एवं जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। जिस में मुख्य अथिति के रूप में जिला एवं सत्र न्यायधीश कमलेश्वर पांडेय ने साक्षरता एवं जागरूकता पर अपने विचार रखते हुए समाज में मौलिक अधिकारों एवं कर्तव्यों का लोगों को बताते हुए अमल करने पर बल दिए। उक्त शिविर का शुभारंभ सरस्वती वंदना से किया गया। मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश एवं विधिक प्राधिकरण के सचिव कमलेश्वर पांडेय ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि बालक बालिकाओं को समान शिक्षा का अधिकार है। इसके अलावा सभी बालक और बालिकाओं को 14 वर्ष तक मुफ्त शिक्षा एवं भोजन का भी अधिकार भी है। किसी के सफलता में मात्र उसका ही नहीं अपितु मां बाप, परिवार गांव अथवा शहर का भी योगदान होता है। इस लिए सामाजिक समरसता अति आवश्यक है। उन्हों कहा अपने सफलता के लिए पूरे कर्तव्य निष्ठा से कार्य करें।

श्रीकृष्ण ने कहा है कि कर्म कहां निष्फल होता है।सूरज जैसा बनना चाहते हो सूरज की तरह तपना होगा।उन्होंने  कहा हर संकट का हल होता है।आज नहीं तो कल अवश्य होगा।बालक बालिकाओं को संबोधित करते हुए कहा आप भविष्य के निर्माता हैं।हर समस्या का स्वयं निस्तारण करने की सोच रखे। जो काम सुलह समझौता से हो सकता है। उसे मुकदमे में फंस कर आप बर्बाद होते हैं। किसी भी समस्या के लिए आप विधिक सेवा प्राधिकरण से सहयोग ले सकते हैं। हम सब सेवक हैं। 11 फरवरी को लोक अदालत का प्रोग्राम है, उस से लाभान्वित हों। शिविर को उप जिलाधिकारी फरेंदा ने अपने संबोधन में गांधी वादी विचार धारा पर चलने के लिए प्रेरित किए। उन्हों गांधी आत्म कथा पुस्तक भी अपर सत्र न्यायधीश कमलेश्वर पांडेय के हाथों विशिष्ठ छात्रों अध्यापकों बुद्धजीवियो एवं पत्रकारों को वितरित किए।

शिविर को तहसीलदार फरेंदा रामानुज त्रिपाठी,सीओ फरेंदा कोमल प्रसाद मिश्र एवं समाज सेवी कालिका सिंह ने भी संबोधित किया।संचालन सुधांशु पांडे एडवोकेट ने की। अंत में विशिष्ठ अतिथि अपर सत्र न्यायधीश कमलेश्वर सिंह को विद्यालय के संचालक चंद्र वीर सिंह ने अंग वस्त्र देकर सम्मानित किए ।साथ कुशल सुरक्षा व्यवस्था संचालित करने के लिए थानाध्यक्ष महेंद्र यादव को मुख्य अतिथि के द्वारा अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस दौरान मुख्य अतिथि द्वारा दो लेखपालों सुखाम बहादुर चौधरी, व राहुल शर्मा को बेहतर कार्य के लिए प्रशाति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इस मौके पर विद्यालय के संचालक चंद्र वीर सिंह , शिविर के प्रबंधक सूर्य वीर सिंह, पूर्व उप प्रमुख बैतुल्लाह उर्फ चुन्ना खां,ग्राम प्रधान राम केश प्रजापति ,पूर्व प्रधान अनिल मिश्र,श्रीराम जायसवाल, उमा कांत मिश्र, डा० जीत बहादुर सिंह, जयप्रकाश पांडेय,डब्लू सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।

Purvanchal

मुरादाबाद से भाजपा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह के निधन पर सीएम योगी ने जताया दुख

सीएम ने एक्स पर लिखा- निधन से स्तब्ध हूं, ये भाजपा परिवार के लिए अपूरणीय क्षति मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शोक संतप्त परिजनों के प्रति जताई अपनी संवेदना लखनऊ, 20 अप्रैल। मुरादाबाद लोकसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के लोकसभा प्रत्याशी कुंवर सर्वेश सिंह का शनिवार को निधन हो गया है। उन्होंने शाम 6:30 बजे […]

Read More
Purvanchal

विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के  बच्चों ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

ए अहमद सौदागर लखनऊ लोकसभा  चुनाव में हर मतदाता अपने मताधिकार का इस्तेमाल करे। इसी के मद्देनजर चिनहट के अयोध्या रोड स्थित विज्डम वे प्रोग्रेसिव इंटर कॉलेज के बच्चों ने बुधवार को  मतदाता जागरूकता रैली निकालकर लोगों से अपील करते हुए कहा कि अपने मतों का इस्तेमाल जरूर करना ।लोकसभा चुनाव में हर मतदाता अपने […]

Read More
Purvanchal

96.8 प्रतिशत अंक लाकर रक्षित तिवारी हुआ लखनऊ टॉपर

 यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में विज्डम वे प्रोगेसिव इंटर कॉलेज के छात्र ने प्राप्त किया 96.8 प्रतिशत अंक ए अहमद सौदागर लखनऊ । चिनहट क्षेत्र के तिवारीगंज रक्षित तिवारी यूपी बोर्ड की इंटरमीडिएट परीक्षा में लखनऊ टॉपर हुआ है। मूल रूप उन्नाव का रहने वाला यह परिवार चिनहट के संस्कृति विहार में रहता है। […]

Read More