
उमेश तिवारी
नौतनवा/महराजगंज। नौतनवा ब्लाक क्षेत्र के पुरैनिहा गांव में मंगलवार को विधायक ऋषि त्रिपाठी ने चौपाल लगाकर ग्रामीणों की समस्याएं सुनी। इस दौरान समस्याओं का जल्द समाधान का आश्वासन दिया। चौपाल में मौजूद ब्लाक प्रमुख राकेश मद्धेशिया ने जनता की हर समस्या के निराकरण की बात कही। विधायक ने कहा कि ग्रामीण जनता की समस्याएं पहली प्राथमिकताओं पर समाधान किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश की सरकार लगातार गरीब , किसान, युवा बेरोजगारों के लिए काम कर रही है।
ग्रामीणों ने विधायक से गांव के मुख्य मार्ग के किनारे नाली का निर्माण एवं अन्य दो सड़क मार्ग बनवाने की मांग की। विधायक ने ग्रामीणों को आश्वस्त करते हुए कहा कि जल्द से जल्द निर्माण कार्य करा कर ग्रामीणों की समस्याएं दूर कर दी जाएंगी। चौपाल में अखिलेश तिवारी, विनय मिश्रा, दिलीप पांडेय, प्रदीप पांडेय, आनंद मिश्रा, ओरी प्रसाद, राम बहाल, संदीप चौरसिया, रामकरण चौरसिया, गुलाब विश्वकर्मा, शैलेंद्र प्रसाद चौधरी, दिनेश कुमार, वरुण प्रकाश यादव, गोपाल यादव, अजय चौधरी, नागू चौधरी, व्यास कुमार शर्मा, सनातन पाल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद रहे।