नेपाल के PM प्रचंड ने संसद में जीता विश्वास मत, 99% समर्थन पाने वाले पहले प्रधानमंत्री बने,

उमेश तिवारी


काठमांडू । नेपाल के PM पुष्प कमल दहाल ‘प्रचंड’ ने मंगलवार को देश की संसद में विश्वास मत जीत लिया। नेपाल के राजनीतिक इतिहास में एक दुर्लभ मामले में, प्रचंड 99 प्रतिशत समर्थन पाने वाले पहले PM बने, PM के लिए विश्वास मत की मतदान प्रक्रिया आज नेपाल की संसद में संपन्न हुई। प्रचंड ने नेपाल की संघीय संसद के 275 सदस्यीय निचले सदन से कुल 268 वोट हासिल किए।

एक मेंबर को हटा दिया दिया गया और चार मेंबर को मतदान प्रक्रिया में भाग लेने की अनुमति नहीं दी गई। 275 सदस्यीय प्रतिनिधि सभा में नेपाल कांग्रेस (नेकां) के 89 विधायक हैं, जबकि यूएमएल के 79 विधायक हैं। इसी तरह, सीपीएन (माओवादी सेंटर), सीपीएन (यूनिफाइड सोशलिस्ट) और राष्ट्रीय स्वतंत्र पार्टी के क्रमश: 32, 10 और 20 सदस्य हैं। संसद में जनमत पार्टी के छह  सदस्य, लोकतांत्रिक समाजवादी पार्टी के चार और नागरिक उन्मुक्ति पार्टी के तीन सदस्य हैं। प्रचंड ने पिछले महीने CPN-UML ( नेपाल की कम्युनिस्ट पार्टी-यूनिफाइड मार्क्सिस्ट लेनिनिस्ट) और पांच अन्य दलों दो अन्य स्वतंत्र सांसदों के साथ एक और गठबंधन बनाकर लोकतांत्रिक-कम्युनिस्ट से गठबंधन तोड़ लिया था।

सोमवार देर शाम दहाल विश्वास मत पर समर्थन मांगने के लिए विपक्षी नेपाली कांग्रेस के अध्यक्ष और पूर्व PM शेर बहादुर देउबा के पास पहुंचे थे। गौरतलब है कि, प्रचंड और ओली ने बारी-बारी से देश पर शासन करने के लिए एक समझौता किया है। ओली बाद में पीएम बनने की मांग के मुताबिक पहले प्रचंड को PM बनाने के लिए सहमत हुए हैं।

 

International

गडकरी ने सड़क सुरक्षा को लेकर भारत के प्रयासों की दी जानकारी

प्राग/चेकगणराज्य। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी ने सड़क सुरक्षा को महत्वपूर्ण बताते हुए स्टॉकहोम घोषणा में निर्धारित वैश्विक सड़क सुरक्षा लक्ष्यों को प्राप्त करने की प्रतिबद्धता दोहराई है। गडकरी ने चेक गणराज्य के प्राग में 27वीं विश्व सड़क कांग्रेस में सड़क सुरक्षा पर आयोजित मंत्रिस्तरीय सत्र को संबोधित करते हुए आज कहा कि […]

Read More
International

वियतनाम में बाढ़ के कारण नौ लोगों की मौत

हनोई। वियतनाम के उत्तरी और मध्य क्षेत्रों में 26 सितंबर से 28 सितंबर तक आई बाढ़ में नौ लोगों की मौत हो गई, जबकि एक व्यक्ति लापता है और 10 अन्य घायल हुए हैं। प्राकृतिक आपदा रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए राष्ट्रीय संचालन समिति ने शनिवार को यह जानकारी दी। समिति ने बताया कि भारी […]

Read More
International

‘मालदीव में मुइज्जू ने जीता राष्ट्रपति पद का चुनाव’

माले। मालदीव में प्रोग्रेसिव पार्टी ऑफ मालदीव (PPM) और पीपुल्स नेशनल कांग्रेस (PNC) गठबंधन के उम्मीदवार मोहम्मद मुइज्जू ने राष्ट्रपति पद के चुनाव में जीत दर्ज की है। स्थानीय मीडिया द्वारा संकलित प्रारंभिक परिणाम में यह जानकारी दी गयी है। राष्ट्रपति पद के चुनाव में निवर्तमान राष्ट्रपति इब्राहिम मोहम्मद सोलिह और मुइज्ज़ू के बीच आमने-सामने […]

Read More