Launched in Dehradun : उत्तराखंड में जियो ने शुरू की 5G सेवा, CM धामी ने कहा-राज्य में डिजिटल के क्षेत्र में आएगा नया बदलाव

उत्तराखंड में आखिरकार जियो की 5G सेवा शुरू हो गई है। कई दिनों से देवभूमि में 5G सर्विस शुरू होने के लिए लोग बेसब्री से इंतजार कर रहे थे। उत्तराखंड में जियो पहली कंपनी है, जिसने 5G की सेवा शुरू की है। कंपनी ने बुधवार को राजधानी देहरादून में 5G सर्विस लॉन्च की है। 5G सेवा ग्राहकों की 4G की तुलना में 10 गुना तेज इंटरनेट सेवा प्रदान करने में सक्षम है।

इस मौके पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि उत्तराखंड में मोबाइल नेटवर्क को जगल-जगह पहुंचाने में जियो ने बड़ा योगदान दिया है। सीएम ने कहा कि मैं एक बार फिर से राज्य के डिजिटल परिदृश्य में परिवर्तनकारी बदलाव ला रहा हूं और प्रधानमंत्री के डिजिटल इंडिया विजन और उत्तराखंड को ‘डिजिटल देवभूमि’ के विजन को साकार करने की दिशा में एक और कदम उठाने के लिए जियो को बधाई और धन्यवाद देता हूं मैं हूं।

उत्तराखंड के देहरादून में 5G सेवा शुरू होने से सरकारी क्षेत्रों के तमाम विभाग के अलावा छात्रों के साथ व्यापारियों को भी इसका लाभ मिलेगा। सीएम पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि 5G सेवा शुरू होने से छात्रों, व्यवसायियों, आईटी और स्वास्थ्य सेवाओं सहित आम जनमानस और कृषि, शिक्षा, चिकित्सा, सूचना प्रौद्योगिकी और विनिर्माण जैसे क्षेत्रों को नए अवसर और अतिरिक्त रोजगार का लाभ मिलेगा।

उन्होंने कहा कि 5G प्रदेश के नागरिकों और सरकार को रियल टाइम के आधार पर जुड़े रहने में सक्षम बनाएगा और सरकारी योजनाओं को अंतिम कड़ी तक पहुंचाने के प्रयसों में भी सुधार लाएगा। लॉन्च पर जियो कंपनी ने कहा कि देहरादून से जियो ट्रू 5G सर्विस शुरू करके हम बेहद उत्साहित हैं। जियो ट्रू 5G उत्तराखंड के लिए गेम चेंजर साबित होगा और राज्य के नागरिकों के साथ-साथ उत्तराखंड के पर्यटकों के लिए नए अवसरों और शानदार अनुभवों की सौगात लाएगा।

Uttarakhand

GOOD NEWS: उत्तराखंड में आदि कैलाश के लिए अब हेलीकॉप्टर से भर सकेंगे उड़ान

ट्रिप टू टेम्पलस ने आदि कैलाश व ओम पर्वत तीर्थयात्रा में जोड़ा नया आयाम भारत के सबसे मुश्किल ट्रेक को भी पार कर किया जा सकेगा आदि-कैलाश के दर्शन पिथौरागढ़। हिंदू तीर्थ पर्यटन के विकास में एक अभूतपूर्व कदम उठाते हुए उत्तराखंड पर्यटन विकास बोर्ड (UTDB) और Trip to Temples ने आदि कैलाश और ओम […]

Read More
Uttarakhand

तरसेम सिंह की हत्या मामले की जांच के लिए SIT गठित

देहरादून। उत्तराखंड के उधम सिंह नगर जनपद अंतर्गत, स्थित प्रमुख सिक्ख गुरुद्वारा नानकमत्ता साहिब के कारसेवा प्रमुख की हत्या मामले की उच्च प्राथमिकता से जांच की जाएगी। इसके लिए, पुलिस के विशेष कार्य बल (STF) और स्थानीय पुलिस अधिकारियों की एक संयुक्त विशेष अन्वेषण दल (SIT) का गठन किया जा रहा है। यह जानकारी हत्या […]

Read More
homeslider Jharkhand

लोकसभा चुनाव 2024 : झारखंड में 14 सीटों के लिए चार चरणों में होंगे चुनाव,

कल जिनके खिलाफ लड़े थे आज उनके लिए मांग रहे वोट नया लुक ब्यूरो रांची। झारखंड की 14 लोकसभा सीटों के लिए चार चरण में चुनाव होंगे। दिल्ली में मुख्य चुनाव आयुक्त राजीव कुमार ने इसकी घोषणा कर दी है। गांडेय में उपचुनाव की भी घोषणा कर दी गई है। इस घोषणा के साथ ही […]

Read More