
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता और महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं। आए दिन अमृता की पोस्ट खूब चर्चा में रहती है। अब डिप्टी सीएम फडणवीस की पत्नी अमृता का डांस सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। सोमवार का उन्होंने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो के जरिए उन्होंने लोगों को चैलेज किया है कि वो उनके इस गाने पर हुक स्टेप्स कर अपना-अपना वीडियो पोस्ट करें। वीडियो में देखा जा सकता है कि अमृता ब्लैक कलर की ड्रेस के साथ हील्स जूस पहने हुए हुक स्टेप्स करती हुई दिख रही हैं।
इस वीडियो को पोस्ट कर उन्होंने लोगों को चैलेंज देते हुए लिखा, मूड बना लिया हुक स्टेप चैलेंज लें और गाने के हैशटैग का यूजर करके अपनी खुद की वीडियो बनाएं और उसको पोस्ट करते वक्त हमें टैग करें। डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस की पत्नी अमृता फडणवीस अपने नए रिलीज हुए सॉन्ग ‘मूड बनालेया’ से इंटरनेट पर छा गई हैं। अमृता का नया गाना ‘अज मैं मूड बणा लेया ए ए ए, तेरे नाल ही नचणा वे’ रिलीज हो गया है। इस गाने पर वो गजब डांस करती नजर आ रही हैं। अमृता फडणवीस ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर बता दें कि अमृता फडणवीस ने अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर इस गाने की क्लिप शेयर की है। जिसमें वह थिरकती नजर आ रही हैं।
Show us what you've got! 😎
Take #MoodBanaleya hookstep challenge and create your own reel using the song hashtag and tag us in them.
Tune in now: https://t.co/mPDS74OYIj
@TSeries #BhushanKumar @meetbros @kumaarlyricswriter @Ad7777Adil
💃 💃 pic.twitter.com/VHiDcEfqTK— AMRUTA FADNAVIS (@fadnavis_amruta) January 8, 2023
अमृत काले रंग के पहनावे में सुंदर दिख रही हैं। अमृता ने इस गाने पर डांस करने के लिए अपने फैंस को चैलेंज भी दिया। उन्होंने ट्वीट किया, ‘अपने टैलेंट को दिखाएं। मूड बनालेया हुक स्टेप चैलेंज लें और गाने के हैशटैग का इस्तेमाल करके अपनी खुद की रील बनाएं और उसमें हमें टैग करें। 16 सेकंड की इस क्लिप ने शेयर होते ही इंटरनेट पर तहलका मचा दिया है। सोशल मीडिया पर अमृता फडणवीस का यह डांस का वीडियो खूब वायरल हो रहा है। अमृता की पोस्ट को 447 हजार से ज्यादा बार व्यू किया गया है और ढेर सारे कमेंट्स भी मिले हैं। लोगों ने कमेंट्स सेक्शन में खुद के डांस वीडियो भी जमकर शेयर किए हैं।
वहीं कई लोगों ने वीडियो के बारे में अपने व्यूज शेयर करते हुए मेंशन किया है । रिपोर्ट्स के मुताबिक जब अमृता से उनके पति और डिप्टी सीएम देवेंद्र फडणवीस के रिएक्शन के बारे में पूछा गया तो उन्होंने कहा, ‘उन्हें गाना पसंद आया, लेकिन उन्हें ट्रोलिंग का डर रहता है क्योंकि वे ऐसे पद पर हैं जहां अधिकतर लोगों से उन्हें ट्रोलिंग का सामना करना पड़ता है’। अमृता फडणवीस की राजनीति में भी अच्छी-खासी दिलचस्पी है। वो आए दिन अपने विचार साझा करती रहती हैं। पिछले महीने एक इवेंट में अमृता फडणवीस ने कहा था कि पीएम मोदी आधुनिक भारत के राष्ट्रपिता हैं। उनसे जब महात्मा गांधी के बारे में पूछा गया था तो उन्होंने कहा कि देश के दो राष्ट्रपिता हैं। उन्होंने कहा कि महात्मा गांधी पुराने समय के राष्ट्रपिता हैं जबकि पीएम मोदी नए भारत के राष्ट्रपिता हैं।