देश के 120 वें और बिहार के 12 वें भंसार की वाल्मीकिनगर में हुई शुरुआत, केंद्रीय मंत्री पंकज कुमार चौधरी ने किया उद्घाटन

उमेश तिवारी


नौतनवा/महराजगंज । आज़ादी के बाद पहली बार बिहार के पश्चिमी चम्पारण के वाल्मीकिनगर में 12 वें भंसार की सौगात मिली है। भारत सरकार के वित्त राज्य मंत्री पंकज कुमार चौधरी ने इसका उद्घाटन किया। इस अवसर पर भाजपा के राज्यसभा सांसद सतीश चंद्र दूबे , बगहा विधायक राम सिंह, सहीत की गणमान्य लोग उपस्थित रहे। बता दें की केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी ने फीता काटकर इस भंसार का उद्घाटन किया। यह इंडो नेपाल बॉर्डर पर वाल्मीकिनगर में बना है। बीजेपी के राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे को मंत्री ने इसका श्रेय दिया है। यह देश का 120 वां और बिहार का 12 वां लैंड कस्टम स्टेशन है।

पड़ोसी देश नेपाल के साथ बेटी रोटी के रिश्ते के बाद व्यापारिक उद्देश्यों को मजबूती देने के उदेश्य से इसकी शुरुआत की गयी है। इस मौके पर केन्द्रिय मंत्री ने कहा इससे दोनो देशो का व्यापार भी बढेगा। वही सभा को संबोधित करते हुये मंत्री ने कहा की आज मोदी की सरकार मे हम व्यापार के क्षेत्र मे काफी आगे बढ़ रहे है। साथ ही इससे रोजगार का अवसर भी बढेगा। वही इस मौके पर राज्यसभा सांसद सतीशचंद्र दूबे ने कहा की भविष्य मे  NH 727 को विस्तार कर इसे डायरेक्ट यूपी से जोड़ा जायगा और इसके विस्तार के लिये जो भी संभव होगा वह किया जायेगा। ताकी बडे बडे वाहन भी इस रास्ते से आसानी से आ जा सके। इस मौके पर नेपाल कस्टम चीफ मनी राम पावडे ने बताया की आज वाल्मीकिनगर मे एलसीएस के उद्घाटन से दोनों देशों के व्यापार मे बढ़ोतरी होगी।

Purvanchal Uncategorized

माफिया या तो जेल में हैं या जहन्नुम में : योगी आदित्यनाथ

   मुख्यमंत्री ने सहारनपुर के देवबंद में जनसभा को किया संबोधित  सीएम ने बीजेपी प्रत्याशी राघव लखन पाल शर्मा के लिए किया प्रचार  बोले सीएम, कालनेमियों के बहकावे में न आएं, जो राम को लाए हैं, आप उनको लाएं  चिल्लाकर उपद्रव कराने वाले माइकों को हमने हमेशा के लिए उतार दिया : योगी  सहारनपुर को […]

Read More
Religion Uncategorized

ईसानगर में धूमधाम से मनाया गया ईद उल फितर का त्यौहार

  मस्जिदों में शांतिपूर्वक अदा की गई नमाज़,अमन शांति के लिए मांगी गई दुआ   खमरिया खीरी ईसानगर क्षेत्र में ईद उल फितर का त्योहार धूमधाम से शांतिपूर्ण तरीके से मनाया गया,सुबह से ही अलग अलग मस्जिदों में नमाजियों द्वारा शांतिपूर्वक नमाज़ अदा की गई। इस दौरान नमाजियों ने नमाज अता करते हुए देश में […]

Read More
Religion Uncategorized

मंगलमय नवरात्र : भारत का नवसंवत्सर, सनातन को अपनाइए, सृष्टि को बचाइए

  संजय तिवारी सृष्टि समय के साथ चली जिस गति से वह अनुभव है सृजन – सृजन में स्पंदन की धार लिए वैभव है पावन है , मनभावन है , नव मन है , आंगन आँगन , सेवा , सार , समर्पण लाया , यह नव संवत्सर है।।   प्राचेतस के श्लोक – श्लोक में […]

Read More