
डीजल तस्करी को लेकर उप जिला अधिकारी को शिकायती पत्र
सोनौली सीमा के रास्ते ट्रकों से हो रही है, डीजल की तस्करी
राजेश जायसवाल
महराजगंज । भारत-नेपाल की सोनौली सीमा से सटे भारत के डीजल पम्पों से नेपाली ट्रकों के जरिए इन दिनों डीजल की तस्करी हो रही है। ट्रकों से हो रही डीजल की तस्करी के संबंध में नौतनवां ट्रक ऑपरेटर कल्याण समिति के अध्यक्ष पप्पू खान ने उप जिलाधिकारी नौतनवा को एक शिकायती पत्र देकर पेट्रोल पंप मालिकों व तस्करी करने वाले ट्रक चालकों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। पप्पू खान का कहना है कि नेपाल से नौतनवा रेलवे माल गोदाम तक नेपाली ट्रक माल लोड करने के बहाने आते हैं। माल लोड न कर खाली ट्रकों में डीजल भर तस्करी कर वापस नेपाल चले जा रहे हैं।
नेपाल की अपेक्षा भारत में डीजल के रेट में करीब 28 नेपाली प्रति लीटर के हिसाब से सस्ता है। जिसकी वजह से नेपाली ट्रक खाली लेकर ही नौतनवा के पेट्रोल पंपों से डीजल भरवा कर डीजल की तस्करी कर रहे हैं। तस्करी करने वाले ट्रकों में जो डीजल टंकी कंपनी द्वारा लगाए गए हैं। उन टंकी को हटाकर ट्रकों में 500 से 700 लीटर की अतिरिक्त टंकी लगाकर डीजल की तस्करी की जा रही है।
भारत की तुलना में नेपाल में डीजल करीब 28 रुपए नेपाली प्रतिलीटर महगां है। यानी 500 से 700 लीटर की एक टंकी में ट्रक वाले करीब पंद्रह से बीस हजार नेपाली रुपए की बचत करते हैं। तस्करी कर नेपाल ले गए डीजल को ये ट्रक चालक नेपाल में पेट्रेल पंप, ढाबा संचालकों को बेच देते हैं। जो इसकी फुटकर में बिक्री करते हैं। भारत से नेपाल के लिए रोज करीब तीन सौ भारतीय व नेपाली ट्रक तस्करी में लिप्त है।